scorecardresearch
 

'तैयार रहें खट्टर, अब महाभारत के महायुद्ध का आगाज...' बोले नवीन जयहिंद

8 दिन बाद जेल से रिहा हुए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने सीएम खट्टर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम के खिलाफ जंग का ऐलान भी कर दिया है. कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर तैयार रहें, अब महाभारत के महायुद्ध का आगाज हो चुका है.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नवीन जयहिंद
आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नवीन जयहिंद

हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में 8 दिन रहने के बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद रिहा हो गए हैं. बाहर आते ही नवीन पुराने तेवर में दिखे. वो सबसे पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे. यहां उन्होंने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री खट्टर तैयार रहें, अब महाभारत के महायुद्ध का आगाज हो चुका है. 

Advertisement

नवीन जयहिंद शुक्रवार शाम करीब 5 बजे जेल से बाहर आए. इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पास मौजूद रहे. बाहर आकर नवीन ने कहा कि सरकार उनके खिलाफ झूठे मुकदमे बनाकर जनहित की आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन यह आवाज दबने वाली नहीं है.

विपक्ष को फाइलों का भय दिखाकर चुप करा लिया

उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए उनको जरनल डायर करार दिया. कहा कि ये जयहिंद की नहीं बल्कि उन बेरोजगार युवाओं और प्रदेश की जनता की लड़ाई है जिनकी आवाज को सरकार दबाने का प्रयास कर रही है. कहा कि इस सरकार ने विपक्ष को तो फाइलों का भय दिखाकर चुप करा लिया है लेकिन नवीन जयहिंद के पास ऐसा कुछ नहीं है कि वह सरकार के दबाव में आ जाए.

Advertisement

ऐसे राजनीतिक पदों को पहले ही लात मार दी

नवीन ने कहा कि आने वाले समय में ऐसे-ऐसे खुलासे होंगे कि सरकार की नींद उड़ जाएगी. उन्हें तो बीजेपी में शामिल होने के लिए प्रलोभन तक दिया जा रहा है लेकिन ऐसे राजनीतिक पदों को वो पहले ही लात मार चुके हैं. गौरतलब है कि नवीन जयहिंद को 15 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. 

(रिपोर्ट- सुरेंद्र सिंह)

 

Advertisement
Advertisement