आम आदमी पार्टी के जुलाना हल्का के प्रेस प्रवक्ता संदीप लाठर ने शनिवार देर रात अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर आत्महत्या कर ली. उन्हें हाल ही में आम आदमी पार्टी ने प्रेस प्रवक्ता नियुक्त किया था.
रविवार को पुलिस ने शव का पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया. उनकी मौत पर कस्बे के कई गणमान्य लोगों ने शोक जताया है. पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह परिजनों को संदीप का शव फांसी से झूलता हुआ मिला.
परिजन उसे पीजीआई रोहतक लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. संदीप ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में कुछ पता नहीं लग पाया है.