दिल्ली में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की नजर अब हरियाणा विधानसभा चुनाव पर है, जहां पार्टी अपने विचारक योगेंद्र यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाएगी. वहीं कुमार विश्वास खुद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी विश्वास ने अमेठी में मुकाबला त्रिकोणीय करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भी वहां से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया है. विश्वास ने कहा कि दिल्ली में पार्टी की जीत के बाद AAP की नजर अब अगले साल होने जा रहे हरियाणा विधानसभा चुनाव और उसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर है.
विश्वास ने कहा, 'AAP ने हरियाणा में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योगेंद्र यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों में होंगे.' कुमार विश्वास के मुताबिक राजनीति विज्ञानी योगेंद्र यादव ने हरियाणा के पार्टी के कार्यकताओं की बैठक शुरू कर दी है. यादव AAP की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य हैं.
कुमार विश्वास ने कहा, 'यादवजी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों के साथ बैठकें शुरू कर दी है. हमें पूरा विश्वास है कि पार्टी को वैसी ही सफलता मिलेगी जैसी दिल्ली में मिली है.' विश्वास ने अपनी योजना का खुलासा करते हुए कहा, 'मैं राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी में चुनाव लड़ूंगा और नरेंद्र मोदी को वहां से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं.'
नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ माने जाने वाले अमेठी में पार्टी ने जनसभा और रैली का आयोजन शुरू कर दिया है. अब तक पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी ने अमेठी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया है. वर्तमान में सोनिया गांधी के पुत्र और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस सीट से सांसद हैं.
जीत का भरोसा व्यक्त करते हुए विश्वास ने कहा, 'हम देश में वंशवाद की राजनीति खात्म करना चाहते हैं. हम सभी लोगों से आह्वान करते हैं कि वे इस संस्कृति को खत्म करने के लिए आगे आएं.' कुमार विश्वास ने कहा, 'राहुल गांधी के मुकाबले मैं एक आम आदमी हूं. लेकिन मुझे भरोसा है कि मैं चुनाव जीतूंगा क्योंकि आम लोग हमारे साथ हैं. अगर राहुल गांधी अपनी सीट बदलते हैं तो मैं भी उसी सीट से चुनाव लड़ूंगा.' विश्वास ने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि पार्टी लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.