scorecardresearch
 

रॉबर्ट वाड्रा पर कार्रवाई सार्वजनिक करेगी हरियाणा सरकार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि सरकार की ओर से रॉबर्ट वाड्रा के विवादास्पद भूमि सौदे को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा.

Advertisement
X
रॉबर्ट वाड्रा की फाइल फोटो
रॉबर्ट वाड्रा की फाइल फोटो

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि सरकार की ओर से रॉबर्ट वाड्रा के विवादास्पद भूमि सौदे को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा. वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद हैं. खट्टर ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा भूमि सौदा सहित उन्हें दर्जनों शिकायतें मिली हैं जिन पर जांच की जा रही है. इन शिकायतों पर सरकार की कार्रवाई को शीघ्र सार्वजनिक किया जा सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा गुड़गांव जिले में रियल्टी कंपनी डीएलएफ के साथ 58 करोड़ रुपये के भूमि सौदे में नामजद हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे क्षेत्र में विवादास्पद भूमि सौदे में भी शिकायत है. किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किए जाने को स्पष्ट करते हुए खट्टर ने आश्वासन दिया कि यदि भ्रष्टाचार की कोई शिकायत आती है तो सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.

खट्टर ने कहा, 'सीएलयू (चेंज ऑफ लैंड यूज) सरकारी नौकरी पाने सहित तीन बड़े क्षेत्रों में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सरकार कदम उठा रही है. सरकार जल्द ही स्थानांतरण नीति लाएगी, क्योंकि पूर्व की सरकार के लिए ट्रांसफर व्यवसाय बन गया था.' उन्होंने कहा कि राज्य की पहली बीजेपी सरकार का ध्यान विकास और भ्रष्टाचार के खात्मे पर होगा.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement