हरियाणा के हिसार में सोनाली फोगाट के परिजनों ने धन्यवाद सभा का आयोजन किया. जिसमें सोनाली फोगाट के समर्थकों को बुलाया गया. जिनको सोनाली की बहन रुकेश और भाई वतन ढाका ने आदमपुर उपचुनाव को लेकर लोगों को संबोधित किया.
सोनाली की बहन रुकेश ने आदमपुर के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों की बदौलत ही सोनाली की हत्या की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. कहा कि मेरी बहन का सपना था कि वो चुनाव लड़े लेकिन अब वो नहीं रही हैं तो मैं उनके सपने को पूरा करूंगी. अगर कोई पार्टी टिकट देगी तो ठीक नहीं, नहीं तो निर्दलीय लड़ूंगी. सोनाली की बेटी यशोधरा ने मां की सियासी विरासत मुझे सौंपी है.
उधर, सोनाली के भाई वतन ढाका ने कहा कि ने कहा कि मैं बीजेपी के साथ हूं. सोनाली फोगाट ने बीजेपी में रहते हुए फतेहाबाद, नलवा और आदमपुर विधानसभा क्षेत्रों में काम किया था. भाई और बहन के अलग-अलग सुरों को सियासी गलियारों में फूट के तौर पर भी देखा जा रहा है.
सोनाली फोगाट मर्डर केस
सोनाली की मौत मामले में दो आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. सीबीआई उन परिस्थितियों की जांच करेगी, जिनकी वजह से सोनाली फोगाट की मौत हुई. जानकारी के मुताबिक टीम गोवा पुलिस के उन अधिकारियों से भी बात करेगी जिन्होंने सोनाली फोगाट की हिसार संपत्ति के दस्तावेज एकत्रित किए थे. इसके बाद सोनाली के परिवार के सदस्यों से भी बात की जाएगी, जिन्हें इसमें 'बड़ी साजिश' का संदेह और इसके लिए उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी.
23 अगस्त को हुई थी सोनाली की मौत
गौरतलब है कि गोवा के कर्लीज रेस्तरां में सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को मौत हुई थी. सोनाली की मौत मामले में परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. परिवार का कहना था कि गोवा पुलिस मामले में उचित जांच नहीं कर रही है. सोनाली फोगाट के भतीजे विकास सिंघमार ने हाल ही में आरोप लगाया था कि गोवा पुलिस पर राजनीतिक प्रभाव है. इसलिए मामले की जांच सीबीआई करे.