भारतीय जनता पार्टी को (बीजेपी) दिल्ली के बाद हरियाणा में भी अंदरूनी कलह का सामना करना पड़ सकता है. पार्टी के फायरब्रांड नेता और हरियाणा के स्वास्थ, खेल और युवा मामलों के मंत्री अनिल विज ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
उन्होंने सोमवार को ट्वीट करके सीएम पर तंज कसते हुए लिखा, 'मेरे विभागों में गहरी रुचि लेने के लिए शुक्रिया मुख्यमंत्री जी, मैं रिलैक्स्ड हो गया.' विज ने ट्विटर पर सीएम खट्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अपने विभाग में दखलअंदाजी से नाराज होकर विज ने ट्विटर पर भड़ास निकाली.
विज मंगलवार को केरल में थे और जाहिर तौर पर खट्टर से नाराज थे, जिन्होंने हाल में कई ऐसे कार्यक्रम और योजनाएं शुरू की हैं जो उनके विभागों से संबंधित थीं. विज इस बात से भी नाराज हैं कि खेलेगा हरियाणा-बढ़ेगा हरियाणा अभियान के पोस्टर में उनकी तस्वीर नहीं है और न ही नाम का जिक्र है. इस अभियान को सोमवार को मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया था.
विज ने कुछ इस अंदाज में खोला पार्टी के खिलाफ मोर्चा-
Thank You Chief Minister For Taking Keen Interest into My Departments. I am Relaxed.
— ANIL VIJ Hr Minister (@anilvijmantri) February 16, 2015
नेता आयात करने कि अपेक्षा यदि भाजपा दिल्ली में नेतृत्व निर्माण करने पर बल देती तो दिल्ली में यह हालात नही होते |
— ANIL VIJ Hr Minister (@anilvijmantri) February 10, 2015
जो लोग मुझे कार्यक्रमों [ FUNCTIONS ] के लिये बुलाना चाहते हैं मुझे क्षमा करें | मैं अपना अधिक से अधिक समय काम करने पर व्यतीत करना चाहता हूँ
— ANIL VIJ Hr Minister (@anilvijmantri) February 9, 2015
कुछ लोग मुझे मेरे काम करने के तरीके से रोकना चाहते हैं, परन्तु वह कभी कामयाब नहीं होंगे | मैं अपने तरीके से ही काम करता रहूँगा |
— ANIL VIJ Hr Minister (@anilvijmantri) February 3, 2015