भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान गुरुवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. माना जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान जगुआर था.
10 विमान हादसे, 10 आखिरी आवाजें
बताया जा रहा है कि विमान का चालक दुर्घटना से पहले ही विमान से कूद गया था जिससे वो इस हादसे में बाल-बाल बच गया, घायल अवस्था में उसे वायु सेना के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया. वायु सेना का विमान चंडीगढ़ से 120 किलोमीटर दूर कुरुक्षेत्र के पास खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. वायु सेना का विमान अपने नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था, जिसने अंबाला के वायु सेना शिविर से उड़ान भरी थी. यह स्थान चंडीगढ़ से 45 किलोमीटर दूर है.
हालांकि विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ है या चालक की गलती से इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. फिलहाल वायु सेना के अधिकारी और पुलिस मौके पर मौजूद है और जाँच शुरू कर चुके हैं.
इनपुट-IANS