उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के मामले में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने संबंधित सांसद से माफी मांगने की मांग की है. चौटाला हाउस में गुरुवार को उन्होंने कहा कि जो लोग गरिमामयी पदों पर बैठकर किसी का उपहास करने का काम करते हैं, देश की जनता उनसे क्या अपेक्षा करेगी? ऐसे आचरण वाले सांसदों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
अजय सिंह चौटाला ने मीडिया से बातचीत में हरियाणा विधानसभा के संपन्न हुए सत्र पर कहा कि विपक्ष के पास कुछ मुद्दे नहीं हैं. पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच हुई तकरार पर उन्होंने कहा कि पहले सिटिंग जज की बजाय विधानसभा की कमेटी से जांच की मांग गई. मांग को पूरा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कमेटी गठित कर दी है. उस पर भी अब कांग्रेस सवाल उठा रही है.
'वीरेंद्र सिंह लंबे समय से जोर लगाए हुए हैं'
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के बयानों की भिन्नता दर्शाता है कि कांग्रेस में एकरूपता नहीं है. अभय चौटाला द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर अजय चौटाला ने कहा कि वो तो विधानसभा के पहले सत्र से कहते आ रहे हैं. अगर उनके पास कुछ है तो वो किसी भी मंच पर आकर उसे सामने लाएं. भाजपा और जेजेपी के गठबंधन को तोड़ने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह लंबे समय से जोर लगाए हुए हैं. मगर, सफल नहीं हुए.
किस हैसियत से गठबंधन पर सवाल पूछ रहे हैं?
उन्होंने कहा कि ये समझ से परे है कि वो किस हैसियत से गठबंधन पर सवाल पूछ रहे हैं? ये गठबंधन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बीच हुआ है. वो ही इसका फैसला करेंगे. कांग्रेस की जनाक्रोश रैली पर जेजेपी नेता ने कहा कि ये उनका आंतरिक मामला है.
जहां तक किसानों की मांग की बात है तो किसान संगठन ही केंद्र के समक्ष अपनी मांगें उठाएं. कांग्रेस पार्टी इसमें राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है. अजय चौटाला ने कहा कि चुनावी तैयारियों की कड़ी में उनकी पार्टी अभी तक पांच लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां कर चुकी है. छठी रैली की जोर-शोर से तैयारी जारी है.