scorecardresearch
 

कमरा नंबर-203, बाथरूम में लटकी लाश... होटल में सेना के जवान का शव मिलने से मची सनसनी

अंबाला कैंट के एक होटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां कमरा नंबर-203 में सेना के जवान का शव मिला. पुलिस ने बताया कि मृतक की गर्दन में गमछा लटका हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि इसी का फंदा बनाकर जवान ने सुसाइड किया होगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

अंबाला में भारतीय सेना के जवान ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला अंबाला कैंट के लालकुर्ती इलाके का है. मृतक की पहचान नाइक अनीश कुमार सिंह के रूप में हुई है. वह केरल का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक, अनीश 1 फरवरी से यहां एक होटल में रुका हुआ था.

Advertisement

मंगलवार को जब होटल का कर्मचारी सफाई के लिए अनीश के कमरा नंबर-203 में गया तो उसने दरवाजा नहीं खोला. होटल कर्मचारी को अनहोनी की आशंका हुई तो उसने ये बात होटल के मैनेजर को बताई. तुरंत पुलिस और सेना के अधिकारियों को सूचना दी गई. सेना के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे.

मास्टर की से होटल का दरवाजा खोला गया तो सेना के जवान का शव बाथरूम की ग्रिल से लटका मिला. तुरंत शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. मृतक की गर्दन में गमछा लटका हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि इसी का फंदा बनाकर जवान ने सुसाइड किया होगा.

सेना के अधिकारियों ने बताया कि वह घर जाने की बात कहकर छुट्टी पर गया था. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि अनीश घर न जाकर होटल में ठहरा था. अनीश की मौत की सूचना उसके घर वालों को दे दी गई है.

Advertisement

होटल मालिक ने बताया कि अनीश कुमार सिंह ने कमरा बुक करवाने के समय उन्हें बताया था कि उसे 2 दिन के लिए होटल में रुकना है और 2 दिन बाद उसकी केरल के लिए फ्लाइट है. दो दिन बाद उसने कमरे की बुकिंग आगे बढ़ा ली. मंगलवार की सुबह जब सफाई के लिए होटल का कर्मचारी उसके कमरे के बाहर गया तो जवान ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद कर्मचारी ने मैनेजर को इसकी सूचना दी. जिसके बाद हम लोगों ने पुलिस को फोन किया.

एसएचओ जीत सिंह का कहना है अनीश के शव को कब्जे लेकर अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है. जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जब वे लोग अंबाला पहुंचेंगे, उसी के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच जारी है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement