scorecardresearch
 

हरियाणा: पलवल में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या, पशु चोरी का आरोप

पलवल में पशु चोरी करने आए व्यक्ति को गांव के लोगों ने हाथ-पैर बांधकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

हरियाणा के पलवल में पशु चोरी की मकसद से आए व्यक्ति को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, पलवल के बहरोला गांव में पशु चोरी करने आए एक व्यक्ति के हाथ-पैर बांधकर लोगों ने मारपीट की. मारपीट में लगी चोटों के कारण व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में  तीन सगे भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक रात में एक चोर बहरोला गांव के एक घर में भैसों को चोरी करने के लिए आया था. परिवार के लोगों की नींद खुलने पर उन्होंने उसे पकड़कर बांध दिया और उसके साथ मारपीट की. इससे चोर की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक मृत व्यक्ति के बांए हाथ व गले पर कट के निशान और शरीर पर चोटों के निशान थे. जांच अधिकारी के मुताबिक जब इस बारे में पूछताछ की गई तो पता चला है कि श्रद्धाराम के बेटे बीर, प्रकाश व राम किशन के घर भैंस चोरी करने आए चोर की उन्होंने पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस उक्त आरोपियों के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज कर शव की पहचान कराने में जुटी हुई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement