हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है. अनिल विज ने सोनीपत में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्यसभा चुनावप में कांग्रेस का जो हाल हुआ, वह सभी ने देख लिया है. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके तोते उड़ चुके हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा बताएं कि उनके समय कितने घोटाले हुए.
अनिल विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केवल हरियाणा को नंबर वन दिखाने में ही इतना खर्च कर दिया कि उनकी 10 सीटें रह गईं. उन्हें (हुड्डा को) अब सवाल उठाने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं है. उन्होंने कहा कि हम विधानसभा बनाएं तो उन्हें दिक्कत है कि किस जगह बनाई जा रही है. अगर हम न बनाएं तो उन्हें समस्या है कि क्यों नहीं बनाई गई.
हरियाणा सरकार के मंत्री ने कहा कि सबको पता है कि रायपुर में अलग-अलग व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी और उन्हीं के विधायकों ने उनके साथ जो किया, वह किसी से छिपा नहीं है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले अपनी पार्टी के बारे में सोचें. उन्होंने विधायकों को धमकी मामले में कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स अपना काम कर रही है. अनिल विज ने ये भी कहा कि इस मामले में मैं खुद हर रोज इसकी जानकारी दे रहा हूं. इस मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.
पटौदी से विधायक पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि हर दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. फार्मेसी काउंसिल घोटाले पर अनिल विज ने कहा कि इसे लेकर सरकार सख्त है. घोटालों पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है. इस घोटाले की जांच उच्चाधिकारियों से कराने की सिफारिश मैंने की है. उन्होंने कांवड़ यात्रा पर कहा की श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करना हरियाणा सरकार की जिम्मेदारी है.
अनिल विज ने कहा कि अधिकारियों को इसे लेकर निर्देश दे दिए गए हैं. कुलदीप बिश्नोई की जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे इसके संबंध में कोई जानकारी नहीं है. वहीं, हरियाणा सरकार के एक अन्य मंत्री कमल गुप्ता ने कुलदीप बिश्नोई की मुलाकात को लेकर सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समंदर है. यहां लोग आएंगे भी और जाएंगे भी.
उन्होंने दावा किया कि हरियाणा इस समय हर दिशा में आगे बढ़ रहा है. कमल गुप्ता ने भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला और कहा कि वे (भूपेंद्र सिंह हुड्डा) अपने समय की बात करें. उनके समय कितने घोटाले होते थे और किसी घोटाले की जांच नहीं हुई. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार के समय हर तरफ से भ्रष्टाचार के मामले सामने आते थे.