हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की सेरो सर्वे रिपोर्ट कोरोना योद्धा के लिए एक नैतिक बूस्टर है. सीरो सर्वे के मुताबिक करीब 8% आबादी में एंटी बॉडी विकसित हो गई है. हैरानी की बात है.
अनिल विज ने कहा कि सीरो सर्वे में पता चला है कि 28 फीसदी लोगों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसका मतलब है कि 7.32 फीसदी उन लोगों में एंटी बॉडी विकसित हो गई है जिन्हें पता ही नहीं है कि वे कोरोना संक्रमित थे.
हरियाणा में अभी तक 70,099 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें अभी 13,470 एक्टिव केस हैं. वहीं 55,889 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक राज्य में 740 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि अनलॉक 4 की गाइडलाइंस जारी होने के बाद हरियाणा में होने वाला सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन अब नहीं होगा. सप्ताह में सातों दिन बाजार खुल सकेंगे. नई गाइडलाइन के बाद राज्य में अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा. हरियाणा में अब दुकानदार नियमित रूप से अपनी दुकान खोल सकेंगे.