scorecardresearch
 

'क्या आपके लिए नियम अलग हैं?', अनिल विज ने FIR दर्ज न करने पर SHO को किया सस्पेंड

हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला में जन शिकायत सत्र के दौरान एसएचओ सतीश कुमार को शिकायतकर्ता की एफआईआर दर्ज न करने के कारण सस्पेंड कर दिया. विज ने पहले एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था, लेकिन कार्रवाई में देरी पर नाराजगी जताई. विज ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि काम न करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Advertisement
X
श्रम मंत्री अनिल विज.
श्रम मंत्री अनिल विज.

हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला में जन शिकायत सत्र के दौरान कार्रवाई में लापरवाही पर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सतीश कुमार को सस्पेंड कर दिया. शिकायतकर्ता की एफआईआर दर्ज न करने पर विज ने एसएचओ से सख्त सवाल किए और कहा क्या आपके लिए नियम अलग हैं?. इसके बाद तत्काल सस्पेंड का आदेश दिया.

Advertisement

दरअसल, हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट के लोगों के लिए हर सोमवार जनता कैंप लगाकर लोगों की शिकायतें सुनते हैं. आज भी विज का जनता दरबार लगा, जहां विज ने कड़क अंदाज अपनाते हुए अंबाला कैंट सदर थाना प्रभारी सतीश कुमार पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया. इस दौरान अनिल विज खासे नाराज दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- निजी ढाबों पर नहीं रुकेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें, बिना नंबर के वाहनों पर होगी कड़ी कार्रवाई

इस दौरान अनिल विज ने एसएचओ से कई बार पूछा, "क्या आपने एफआईआर दर्ज की है या नहीं?" जिसके बाद उन्होंने उसे निलंबित करने का आदेश दिया. "पहले एफआईआर दर्ज करें, फिर देखें कि इसकी जांच कैसे की जानी चाहिए. क्या आपके लिए नियम अलग हैं?" जानकारी के मुताबिक, अनिल विज ने SHO को कार्रवाई के आदेश दिए थे, लेकिन उन्होंने टालमटोल किया. 

Advertisement

देखें वीडियो...

मामला विज के दरबार में दोबारा आया, तो विज ने तुरंत कार्रवाई करते हुए SHO को सस्पेंड के आदेश दिए. विज ने साफ कहा जो काम नहीं करेगा उनके ऊपर कार्रवाई होगी. इसके बाद विज ने पुलिस अधिकारी पर चिल्लाते हुए कहा, आपने अवज्ञा की है. मैंने आपको व्यक्तिगत रूप से एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा था. 

उन्होंने कहा कि काम न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने विज का LIVE एक्शन देखा. उन्होंने विज के अंदाज और कार्यशैली की तारीफ की और कहा विज के जनता दरबार में काम होता है और एक्शन देखने को मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement