दिल्ली से सटे गुरुग्राम के साइबर सिटी में भोड़कलां के कुछ दबंगों ने मस्जिद पर हमला कर दिया. इसके साथ ही नमाजियों के साथ मारपीट की और मस्जिद में तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने नमाजियों के शिकायत पर दर्जनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
आरोप है कि भोड़कलां के रहने वाले करीब 200 लोगों ने बुधवार शाम मस्जिद को घेर लिया. इसके बाद राजेश चौहान, अनिल भदौरिया, संजय व्यास और अन्य लोगों ने मस्जिद के अंदर घुसकर नमाज पढ़ रहे नमाजियों को पीटना शुरू कर दिया.
इसके बाद नमाजियों को जान से मारने की धमकी देकर मस्जिद में बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए. पीड़ित सूबेदार नजर मोहम्मद की शिकायत पर बिलासपुर थाने में गांव के दर्जनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
धार्मिक भावनाएं भड़काने की साजिश- नमाजी
पीड़ित नमाजियों का कहना है कि भोड़कलां इलाके में चार मुस्लिम परिवार रहते हैं. इसलिए कुछ दबंगों ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए यह साजिश रची है. मस्जिद में तोड़फोड़ करने के बाद बाहर से ताला लगा दिया गया.
मामले में पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर राजेश चौहान, अनिल संजय व्यास और गांव के दर्जनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.