scorecardresearch
 

हरियाणा: PMO में अधिकारी का रिश्तेदार बताकर बोला- बार में करवाओ एंट्री, SHO को दी गाली

पीएमओ में उच्चाधिकारी का रिलेटिव बताकर एसएचओ को धमकी देने वाले युवक को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गुरुग्राम के किसा बार में जाना चाहता था. मगर, एंट्री नहीं मिलने से वह परेशान था. इसको ही लेकर उसने एसएचओ को फोन करके बार में एंट्री करने के लिए कहा था. वहीं, एसएचओ के मना करने पर युवक ने गाली दी.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने एसएचओ को गाली और धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को पीएमओ के किसी बड़े अधिकारी का रिश्तेदार बता रहा था. साथ ही बार में एंट्री कराने की मांग कर रहा था. एंट्री नहीं कराने पर युवक ने थाने के एसएचओ के साथ बदसलूकी की. इसके बाद फोन पर ही अंजाम भुगतने की धमकी दी. 

Advertisement

दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर-65 थाने के एसएचओ को देर रात एक फोन आया. दूसरी तरफ से बोल रहे युवक ने अपना नाम सिद्धार्थ बताया. इसके बाद उसने अपनी पहचान पीएम ऑफिस के एक बड़े अधिकारी के रिश्तेदार के रूप में की. इसके बाद उसने बार में एंट्री कराने की एसएचओ से मांग की.

मना करने पर SHO को देने लगा गाली

एसएचओ ने युवक को बार एंट्री कराने से मना कर दिया. यह सुनते ही युवक फोन पर ही आग बबूला हो गया. इसके बाद सिद्धार्थ फोन पर ही एसएचओ के साथ गाली-गलौज करने लगा. मामले में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने एसएचओ के साथ बदसलूकी मामले में युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक की पहचान सत्य प्रकाश के रुप में हुई.

कोई रिश्तेदार PMO में नहीं था- एसीपी क्राइम

Advertisement

एसीपी क्राइम ने आगे बताया कि युवक एक कॉल सेंटर में काम करता है. यही नहीं, आरोपी ने जिस पीएम ऑफिस के अधिकारी को अपना रिश्तेदार बताया था, जांच करने पर पता चला कि वहां इस नाम का कोई अधिकारी काम नहीं करता है. 

फिलहाल, गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी सत्य प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ में यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि इससे पहले भी क्या वह इस तरह की किसी वारदात को अंजाम दे चुका है या नहीं.

गुरुग्राम में पुलिस अधिकारी बनकर महिला से ठगे 20 लाख 

बता दें कि 21 मार्च को गुरुग्राम में जालसाजों ने पुलिस अधिकारी बनकर महिला से 20 लाख रुपये की ठगी की थी. पीड़िता ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा, "उन्होंने मुझे 4,99,999 रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा और कहा कि वित्तीय जांच शुरू करने के लिए यह एक गुप्त कोड." 

पैसे ट्रांसफर करने के बाद दोनों ने पीड़िता को वित्तीय जांच करने के लिए "सिक्योरिटी डिपॉजिट" के रूप में और पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा. महिला ने बताया कि मैंने छह लेनदेन में 20,37,194 रुपये ट्रांसफर किए. फिलहाल, पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement