दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा रहेगी लेकिन राज्य का विधानसभा चुनाव पार्टी अपने दम पर लड़ेगी. उन्होंने पांच मांगें रखी है और कहा है कि मांगें पूरी होने के बाद वह राजनीति छोड़ देंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को हरियाणा के जींद पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी की एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेगी. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि लेकिन अक्टूबर में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी तमाम सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी.
अरविंद केजरीवाल की पांच मांगें:
ये भी पढ़ें: 'गैरबीजेपी राज्यों के लिए भी अध्यादेश ले आएगा केंद्र', केजरीवाल ने विपक्षी दलों को लिखा लेटर
'नौकरी मांगने गए तो मजदूरी के लिए भेज दिया इजरायल'
हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं और सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी तमाम सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने हरियाणा की जनता से बदलाव के लिए वोट करने की उम्मीद की. हरियाणा में आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी. सीएम केजरीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि जब लोग मुख्यमंत्री खट्टर से नौकरी मांगने गए तो वे लोगों को मजदूरों को युद्ध क्षेत्र यानी इजरायल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: 'अपराध का राजनीतिकरण आदत बन गई है,' केजरीवाल की चिट्ठी का LG ने दिया जवाब
अरविंद केजरीवाल ने की बदलाव के लिए वोट करने की मांग
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और वहां के लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिल रही है तो हरियाणा के लोगों ने क्या कसूर कर रखा है. अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपील की कि वो इस बार प्रदेश में बदलाव के लिए वोट करें और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं.