scorecardresearch
 

हरियाणा में अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया ‘बिजली आंदोलन’, बोले- 75 साल में भी ये लोग बिजली ठीक नहीं कर पाए

केजरीवाल ने कहा कि आज से हरियाणा में बिजली आंदोलन का आगाज किया जा रहा है. मैं खुद हरियाणा में पैदा हुआ, यहां मेरी बहुत सारी रिश्तेदारी और दोस्त हैं. हरियाणा के लोगों का कहना है कि हरियाणा में बिजली की बहुत बड़ी समस्या है. हरियाणा में 8 से 10 घंटे से अधिक पावर कट लगते हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हरियाणा में बिजली आंदोलन की शुरुआत की. पंचकुला के सेक्टर 5 से शुरू हुए बिजली आंदोलन में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे. इस दौरान हरियाणा के लोगों ने बिजली से संबंधित समस्याएं भी बताई. यहां अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजादी के 75 साल हो गए हैं. 75 साल में भी ये लोग बिजली ठीक नहीं कर पाए तो देश क्या संभालेंगे? जबकि हमने मात्र पांच साल में ही दिल्ली में बिजली ठीक कर दी. दिल्ली में अब लोगों के बिजली का बिल जीरो आते हैं और 24 घंटे बिजली आती है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हरियाणा में 8 से 10 घंटे पावर कट लगते हैं और बिजली भी काफी महंगी है. हरियाणा में 200 यूनिट के 1200 रुपए और 300 के 1700 रुपए बिल आते हैं. वहीं, दिल्ली में 200 यूनिट के जीरो और पंजाब में 300 यूनिट के जीरो बिल आते हैं. कांग्रेस और भाजपा शासित एक भी ऐसा राज्य नहीं है, जहां पर 24 घंटे बिजली आती है. इसलिए कांग्रेस और भाजपा को वोट देने से कोई फायदा नहीं है, सिर्फ पावर कट ही लगेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि आज से हरियाणा में बिजली आंदोलन का आगाज किया जा रहा है. मैं खुद हरियाणा में पैदा हुआ, यहां मेरी बहुत सारी रिश्तेदारी और दोस्त हैं. हरियाणा के लोगों का कहना है कि हरियाणा में बिजली की बहुत बड़ी समस्या है. हरियाणा में 8 से 10 घंटे से अधिक पावर कट लगते हैं. भाजपा के एक नेता ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर बताया कि वो दिल्ली से गुरुग्राम शिफ्ट हुआ है. गुरुग्राम में 8 से 10 घंटे पावर कट लग रहे हैं. जबकि दिल्ली में एक मिनट भी बिजली नहीं जाती है. 

Advertisement

गरीब महिला के बिल का किया जिक्र

उन्होंने एक वृद्ध महिला का जिक्र करते हुए कहा कि उनका बिजली का बिल 1.40 लाख आया है. वो बहुत गरीब व विधवा हैं, उनका बेटा दिव्यांग है. इन्होंने लोगों के बहुत गलत बिल बना रखे हैं कि बिजली दफ्तर के चक्कर काट-काट कर लोगों की चप्पलें घिस गईं. गलत बिल भेज कर उसको ठीक भी नहीं करेंगे. बिल जमा करने का दबाव बनाएंगे और बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काट कर चले जाएंगे. गांवों में देर रात या तड़के सुबह ही रेड मार देते हैं. घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हैं और कोई विरोध करे तो उस पर केस बना देते हैं. 

भाजपा-कांग्रेस को वोट देने से पावर कट ही लगेंगे

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस और भाजपा का कोई एक राज्य नहीं है, जहां 24 घंटे बिजली आती है. भाजपा-कांग्रेस को वोट देने से बिजली के पावर कट ही लगेंगे और बिजली भी महंगी होगी. हम अपने लिए वोट नहीं मांग रहे हैं, हम आम लोगों के परिवार की बात कर रहे हैं. अगर 24 घंटे और फ्री बिजली चाहिए तो एकमात्र विकल्प आम आदमी पार्टी है. हम लोग दिल्ली का पहला चुनाव केवल बिजली के मुद्दे पर पड़े थे. पहली बार हमारी पार्टी बनी थी. 12 महीने के अंदर चुनाव लड़कर हम दिल्ली का चुनाव जीत गए थे. उसके बाद पंजाब का चुनाव भी बिजली के मुद्दे पर लड़े थे. बिजली के मुद्दे को घर-घर पहुंचा दो, अगली बार हरियाणा में ‘‘आप’’ की सरकार बन जाएगी. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर इन लोगों ने काम कर लिया होता तो हम लोगों को राजनीति में आने की जरूरत ही नहीं पड़ती. मैं अपनी इनकम टैक्स की नौकरी कर रहा होता, भगवंत मान अपना शो कर रहे होते और मनीष सिसोदिया अपनी पत्रकारिता कर रहे होते. इन लोगों ने देश का बेड़ा गर्क किया तब राजनीति में आने का मन बनाया. अन्ना जी ने कहा कि राजनीति कीचड़ है. मैंने अन्ना जी से कहा था कि अब तो झाड़ू लेकर कीचड़ में उतरना ही पड़ेगा. हम लोगों ने इस झाड़ू से दिल्ली और पंजाब की सफाई की, अब हरियाणा की सफाई करेंगे.

Advertisement
Advertisement