आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार से हरियाणा में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहली बार हरियाणा में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ईश्वर की कृपा और आपकी दुआओं से भाजपा के षडयंत्र और चंगुल से निकलकर जेल से बाहर आ गए हैं. अब वो हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अरविंद केजरीवाल 20 सितंबर से हरियाणा में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे.
आम आदमी पार्टी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को यमुनानगर के जगाधरी विधानसभा में अपना पहला रोड शो करेंगे. जगाधरी के बाद अरविंद केजरीवाल डबवाली, रानिया, भिवानी, मेहम, पूंडरी, कलायत, रेवाड़ी, दादरी, असंध, बल्लभगढ़ और बादरा में भी चुनाव प्रचार करेंगे. फिलहाल अरविंद केजरीवाल 11 जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे, जहां पर उनके 13 कार्यक्रम होंगे.
अरविंद केजरीवाल हरियाणा में करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत
राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने आगे कहा कि अगर आप हरियाणा की राजनीति को देखेंगे तो यह बड़ा स्पष्ट है कि भाजपा इस बार पूर्ण रूप से यहां साफ होने वाली है. पिछले 10 सालों से भाजपा की सरकार हरियाणा में चल रही है, भाजपा को खुद ही अपने मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं था इसलिए उन्होंने मनोहर लाल खट्टर जी को मुख्यमंत्री पद से हटाकर नायब सिंह सैनी को नया मुख्यमंत्री बनाया.
यह सवाल तो बनता है कि भाजपा को आखरी साल में नया मुख्यमंत्री लाने की क्या जरूरत पड़ गई? इन्होंने किसानों के साथ अन्याय किया, उनका अपमान किया. जवानों का अपमान और उनके साथ अन्याय किया, हमारी माताओं और बहनों के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ किया. हरियाणा में बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है, महंगाई रिकॉर्ड तोड़े हैं. चारों तरफ कुशासन और अव्यवस्था फैली हुई है. भाजपा को मालूम है कि वह इस बार हरियाणा से उनका सफाया होने वाला है.
राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने बीजेपी पर साधा निशाना
इसके अलावा संदीप पाठक ने आगे कहा कि जब बीजेपी हरियाणा से जा रही है, जनता बदलाव लेकर आ रही है तो फिर इस बदलाव में कौनसी पार्टी को मौका मिलेगा? हरियाणा में पहले जनता ने 5 साल एक पार्टी को मौका दिया, फिर 10 साल दूसरी पार्टी मौका दिया और अभी 10 सालों से तीसरी पार्टी की सरकार है. सारी पार्टियों को हरियाणा की जनता ने मौका दिया है.
हरियाणा में कोई भी ऐसी पार्टी नहीं है जो यह कह सके कि हमें यहां की जनता ने मौका नहीं दिया. क्या इन सभी पार्टियों ने अपनी जिम्मेदारियों का सही तरह से निर्वहन किया? क्या इन्होंने जनता की वह सेवा की जो जनता इनसे चाहती थी? इसका सीधी और सरल भाषा में उत्तर है कि इन्होंने हरियाणा की जनता की कोई सेवा नहीं की.
हरियाणा में जनता लाएगी बदलाव
उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा की जनता सभी पार्टियों से त्रस्त हो चुकी है, अब वह बदलाव चाहती है. इस बार हरियाणा की जनता के सामने पहली बार अरविंद केजरीवाल जी आम आदमी पार्टी को लेकर उतरे हैं. अब हरियाणा की जनता के सामने बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी एक बेहतर विकल्प है. हरियाणा की जनता ने पंजाब और दिल्ली सरकार के कामों को करीब से देखा है. जिसके कारण हरियाणा में बदलवा होगा और अरविंद केजरीवाल जी की नई और ईमानदार राजनीति के लिए आम आदमी पार्टी को वोट करेगी.