scorecardresearch
 

'वॉन्टेड मोनू ने वीडियो डालकर लोगों को हिंसा के लिए उकसाया', नूंह हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि हरियाणा या राजस्थान की पुलिस मोनू मानेसर को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा सरकार इसलिए निश्चिंत है क्योंकि राज्य में चुनाव होने हैं.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी (File Photo)
असदुद्दीन ओवैसी (File Photo)

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि एक क्रिमिनल (मोनू मानेसर) वीडियो जारी कर लोगों को हिंसा करने के लिए उकसा रहा है.

Advertisement

ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि वह (मोनू मानेसर) खुली तौर पर घूम रहा है. लेकिन उसने हरियाणा या राजस्थान पुलिस नहीं पकड़ रही है. इस हिंसा में एक मस्जिद भी जला दी गई. एक इमाम और होम गार्ड के दो जवानों की मौत हो गई. कई पुलिसवाले भी मारे गए. इसके बाद भी हरियाणा सरकार निश्चिंत है, क्योंकि राज्य में चुनाव हैं.

इस बीच नूंह के बाद सोहना में मचे बवाल के बाद प्रशासन मुस्तैद है. कस्बे में धारा 144 लगा दी गई. लोगों का कहना है कि इस दंगे में बाहरी उपद्रवि ज्यादा थे, जिन्होंने सोहना में भारी नुकसान किया. कई वाहनों को फूंक दिया और दुकानों में भी आग लगा दी. दुकानों में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. एसडीएम प्रदीप ने बताया कि हालात पूरी तरह सामान्य हैं. जल्द ही अमन शांति के लिए दोनों पक्षों की बैठक की जाएगी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है.

Advertisement

अमेरिका

बता दें कि नूंह में हिंदू संगठन ब्रजमंडल यात्रा निकाल रहे थे, इस दौरान ही दो गुटों में टकराव हुआ और पत्थरबाजी शुरू हो गई. हिंसा के बाद गुरुग्राम की पुलिस टीमें जब गुरुग्राम से मेवात जा रही थीं तो रास्ते में उपद्रवियों ने उस पर भी पथराव किया. एजेंसी के मुताबिक हिंसा में दो होमगार्ड के जवानों सहित 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिका

किस शहर में क्या हालात?

नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार के मुताबिक पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी गई हैं. कर्फ्यू लगा दिया गया है. फंसे हुए लोंगो को रेस्क्यू कर लिया गया है. फरीदाबाद के सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रखने का आदेश दिया गया है. गुरुग्राम में यह आदेश पहले ही दे दिया गया था. गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने जिले में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया. इसके तहत अब गुरुग्राम में सड़कें जाम करना, किसी हथियार के साथ 5 से ज्यादा लोगों का जुटना प्रतिबंधित है. इसके साथ ही रेवाड़ी में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ना डालने की अपील की गई है.

अमेरिका

गुरुग्राम-सोहना तक पहुंची हिंसा

नूंह में हिंसा की आग गुरुग्राम में भी पहुंच गई. यहां सेक्टर 56 में अंडर कंस्ट्रक्शन धार्मिक स्थल पर हिंसा के दौरान इमाम की मौत हो गई. एक अन्य शख्स इस हिंसा में घायल हो गया. वारदात को 3 से 4 लोगों ने अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान वहां पुलिस तैनात थी. इसके अलावा सोहना में हिन्दू संगठन एकजुट होकर राजीव चौक पहुंचे और जाम लगने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया. 

Advertisement
Advertisement