हरियाणा के भिवानी में दो लोगों को जिंदा जलाने को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. ओवैसी ने आरोप लगाया कि अपहरणकर्ताओं में से एक मोनू बीजेपी नेता है, जिसे हरियाणा सरकार बचा रही है. ओवैसी ने पूछा कि इस मामले में हरियाणा सरकार कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रही है?
AIMIM सांसद ने कहा कि जुनैद और नासिर के साथ क्या हुआ. उनका अपहरण करना, उन्हें हरियाणा ले जाना, मारना और जिंदा जला देना. यह बात और है कि जिस चचेरे भाई इस्माइल ने शिकायत दर्ज कराई थी, उसने मीडिया को बताया कि उन्हें किडनैप करने वालों में से एक मोनू है, जोकि हरियाणा बीजेपी का नेता है.
ओवैसी ने हरियाणा सरकार पर लगाया आरोप
उसे हरियाणा सरकार द्वारा सुरक्षा दी जाती है. यूट्यूब पर ये शख्स ऐसे बर्ताव करता है जैसे वो कोई डॉन हो. वह पहले भी एक अन्य व्यक्ति वारिस को मारते हुए फेसबुक लाइव कर चुका है और जब वारिस की मृत्यु हो गई तो उसने वीडियो हटा लिया. जुनैद और नासिर को पहला अगवा किया गया और बाद में भीड़ ने उन्हें जला दिया. परिवार का कहना था कि जब इन दोनों के साथ गाली-गलौज कर थाने ले जाया जा रहा था तो इन्हें हिरासत में भी नहीं लिया गया. उन्हें वापस लाया गया और वाहन में जला दिया गया.
हरियाणा सरकार गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रही?- ओवैसी
ओवैसी ने पूछा कि हरियाणा सरकार कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रही है? देश की राजधानी से 100 किमी से कम दूरी पर ये वारदात हुई और कथित हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. गोरक्षकों के नाम पर मुसलमानों को टारगेट करने वाली एक संगठित घृणा है. ये शर्मनाक है. मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मैं बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री से मांग कर रहा हूं कि कार्रवाई होगी या नहीं?
...तो फिर पुलिस की जरूरत क्यों?- ओवैसी
AIMIM सांसद ने पूछा कि आप यह तय करने वाले कौन होते हैं कि कोई तस्करी कर रहा है या नहीं? फिर पुलिस की जरूरत क्यों? क्या देश कानून के राज से नहीं चलना चाहिए? इसके साथ ही ओवैसी ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार को तुरंत प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए थी. उन्होंने नहीं की. असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि यह आतंकवाद कब खत्म होगा? क्या यही बीजेपी की नीति है? आरएसएस का पूरी तरह ब्रेनवॉश हो गया है. क्या गृह मंत्री इस पर बोलेंगे? क्या पीएम इस घटना पर बोलेंगे?