scorecardresearch
 

कश्मीर की बेटियों पर तंज से IAS अशोक खेमका आहत, CM मनोहरलाल खट्टर को घेरा

कश्मीर की लड़कियों पर टिप्पणी करने से आहत अशोक खेमका ने मनोहर लाल खट्टर का नाम लिए बिना ट्वीट किया कि किन चीजों को मजाक के रूप में तुच्छ बनाया जा सकता है और किन चीजों को नहीं, इस बात की समझ सार्वजनिक पदासीन लोगों की परिपक्वता दर्शाती है.

Advertisement
X
सीनियर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)
सीनियर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)

Advertisement

कश्मीर की बेटियों पर शर्मनाक बयान देने के बाद से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लगातार निशाने पर हैं. अपने भाषण में कश्मीर को लेकर दिए गए उनके बयान को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है. अब सीनियर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने मनोहर लाल खट्टर को आड़े हाथ लिया है. हालांकि बयान के चलते चारों तरफ निंदा होने के बाद मुख्यमंत्री ने इसके लिए अफसोस जताया है.

कश्मीर की लड़कियों पर टिप्पणी करने से आहत अशोक खेमका ने मनोहर लाल खट्टर का नाम लिए बिना ट्वीट किया, 'किन चीजों को मजाक के रूप में तुच्छ बनाया जा सकता है और किन चीजों को नहीं, इस बात की समझ सार्वजनिक पदासीन लोगों की परिपक्वता दर्शाती है.'

आलोचना होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'मैं कश्मीर की लड़कियों को अपनी बेटियां मानता हूं. मेरा आशय कोई गलत टिप्पणी करने का नहीं था. देश की हर बेटी हमारी बेटी है.'

दरअसल, शुक्रवार को सीएम खट्टर के बयान पर विवाद हो गया था. उन्होंने कहा था कि लोग कह रहे हैं कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद अब लड़कियों को शादी के लिए कश्मीर से लाया जा सकता है. अब हम भी शादी के लिए कश्मीरी लड़की ला सकते हैं.

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा था, 'हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कहते थे कि वो बिहार से 'बहू' लाएंगे. आजकल लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. अब हम कश्मीर से लड़कियां लाएंगे.' मनोहर लाल खट्टर के इस बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है.

इस विवादित बयान को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राहुल गांधी ने खट्टर को आड़े हाथों लिया है. स्वाति मालीवाल ने सीएम खट्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तक की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस वाहियात बयान पर मनोहर लाल खट्टर को शर्म आनी चाहिए. मुख्यमंत्री सड़कछाप रोमियो की भाषा बोल रहे हैं. इनके लिए महिला वस्तु है.

Advertisement

स्वाति मालीवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाने में लगे हैं कि पूरा देश उनके साथ है, लेकिन एक नालायक मुख्यमंत्री अभद्र बातें बोलकर हिंसा भड़का रहा है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.'

Advertisement
Advertisement