scorecardresearch
 

हरियाणा: पुरातत्व विभाग ने राखीगढ़ी में खोजी 5000 साल पुरानी आभूषण बनाने वाली फैक्ट्री

भारतीय पुरातत्व विभाग ने हरियाणा में एक 7000 साल पुराने शहर की खोज की है. यहां करीब 5000 साल पुरानी आभूषण बनाने की फैक्ट्री मिली है. मिट्टी के अंदर हजारों साल से कैद तांबे और स्वर्ण आभूषण भी मिले हैं.

Advertisement
X
राखीगढ़ी में मिले आभूषण
राखीगढ़ी में मिले आभूषण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणा में मिला 7000 साल पुराना शहर
  • राखीगढ़ी में आभूषण बनाने की फैक्ट्री की खोज

हरियाणा के हिसार में भारतीय पुरातत्व विभाग ने एक 7000 साल पुराने शहर की खोज की है. इस शहर के जीवन को दिखाती हुईं तस्वीरें सामने लगी हैं. राखीगढ़ी में पुरातत्व विभाग पिछले 32 साल से काम कर रहा है. समय-समय पर चल रहे खुदाई कार्य में एक के बाद एक कई चीजें दुनिया के सामने आने लगीं.

Advertisement

अब पता चला है कि ये वो जगह है जो इतिहास की सबसे पुरानी हड़प्पा कल्चर साइट है. राखीगढ़ी में एएसआई को कुछ मकानों के स्ट्रक्चर, किचन कॉम्प्लेक्स तो एक 5000 साल पुरानी आभूषण बनाने की फैक्ट्री मिली है, जो ये समझाती है कि व्यापार के लिहाज से ये जगह बहुत महत्वपूर्ण रही होगी.

पुरातत्व विभाग की खुदाई

सिनोली में मिला कब्रगाह

सिनोली के तरह यहां भी खुदाई में कब्रगाह मिला है, जो ये समझाता है कि मौत के बाद इस सभ्यता के लोग अगले जन्म में विश्वास रखते थे. वहीं सिनोली और इस सभ्यता में काफी जुड़ाव भी देखने को मिलते हैं. इन दो महिलाओं के कंकाल भले ही 5000 साल पुराने हों, लेकिन उस समय ये किसी पद पर आसीन महिला का ही कंकाल है क्योंकि आसपास बिखरे हुए ये टूटे बर्तन ये समझाते हैं क्योंकि अंतिम पड़ाव की इस विदाई में खास व्यक्तियों को ये दर्जा प्राप्त था.

Advertisement

पुरातत्व विभाग की खुदाई

बीते 2 महीने में मिलीं बहुत चीजें 

राखीगढ़ी में पिछले 2 महीने में बहुत सी ऐसी चीजें मिलीं जो ये समझाती हैं कि उस समय की सभ्यता कई मायनों में विकास की तरफ आगे बढ़ रही थी. यहां हजारों की तादाद में मिट्टी के बर्तन, शाही मोहरें, बच्चों के खिलौने समझाते हैं कि ये जगह कभी आबाद थी. सिनौली, हस्तिनापुर और राखीगढ़ी ये तीनों जगह एक दूसरे से कुछ ही दूरी पर हैं. राखीगढ़ी से विकास की राह बहते-बहते सिनौली और हस्तिनापुर पहुंची. पुरातत्व विभाग के मुताबिक, राखीगढ़ी आधुनिक भारत की सभ्यता की वो झलक है, जिसने बाद में विकसित होती सभ्यताओं को रूपरेखा दी.

 

Advertisement
Advertisement