scorecardresearch
 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर के मध्य में होंगे

हरियाणा में चुनाव का बिगुल बज चुका है और उम्मीद है कि अगले दो हफ्तों में ही चुनाव आयोग वहां चुनाव की घोषणा कर देगा.

Advertisement
X
हरियाणा
हरियाणा

हरियाणा में चुनाव का बिगुल बज चुका है और उम्मीद है कि अगले दो हफ्तों में ही चुनाव आयोग वहां चुनाव की घोषणा कर देगा.

Advertisement

समझा जा रहा है कि वहां चुनाव अक्टूबर के मध्य में होंगे. यह भी कहा जा रहा है कि चुनाव कई चरणों की बजाय एक ही दिन में होंगे. एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है.

अखबार के मुताबिक हरियाणा में विधान सभा चुनाव की घोषणा 21 अगस्त को हो सकती है. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 27 अक्टूबर को खत्म हो रहा है. इसलिए चुनाव आयोग को चुनाव प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक खत्म करनी होगी. इसका मतलब यह हुआ कि वहां चुनाव 10 अक्टूबर के बाद कराने ही होंगे.

तीन अन्य राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. ये हैं महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर. इनके लिए अलग से तिथियों की घोषणा होगी. महाराष्ट्र में मॉनसून के कारण चुनाव की तिथियों पर अभी कोई चर्चा नहीं हो सकती. वहां के बारे में अक्टूबर में ही कोई विचार होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement