scorecardresearch
 

प्रोफेसर प्रशांत मर्डर केस का खुलासा, साली से अफेयर के शक में जीजा ने रची थी साजिश

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के फरुखनगर इलाके में बीते दिनों चार लोगों ने असिस्टेंट प्रोफेसर की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से दो पिस्टल, चार कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और कार भी बरामद की है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

हरियाणा के गुरुग्राम में चार युवकों ने असिस्टेंट प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसमें एक युवक को शक था कि प्रोफेसर ने लव अफेयर के चलते उसकी साली को नौकरी दिलवाई थी. इसी वजह से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रशांत 28 जुलाई की शाम को क्लास खत्म करके अपनी पत्नी के साथ घर जा रहे थे. तभी फरुखनगर और याकूब नगर के बीच बाइक सवार दो युवक पीछे से आए और उनकी गाड़ी को रोक लिया. इसके बाद दोनों युवक ने उनके साथ मारपीट करते हुए फायरिंग की. 

बदमाशों ने असिस्टेंट प्रोफेसर को घेरकर मारी गोली

असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी जान बचाने के लिए खेत की तरफ भागे. मगर, बदमाशों ने घेरकर उन्हें गोली मार दी. हादसे में घायल प्रोफेसर को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्रशांत गुरुग्राम के फरूखनगर इलाके के एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थे. 

प्रोफेसर ने लगवाई थी आरोपी की साली की नौकरी

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों सुरेंद्र, संजीव, कुलदीप और अक्षय को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी सुरेंद्र की साली की नौकरी प्रशांत ने ही लगवाई थी. आरोपी उस पर शक करता था कि वो उसकी साली से प्यार करता है. साली का किसी से बात करना उसको अच्छा नहीं लगता था.

Advertisement

आरोपियों से हथियार और गाड़ियां बरामद

इसी बात से नाराज सुरेंद्र ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया. योजना के अनुसार, संजीव और अक्षय ने असिस्टेंट प्रोफेसर की रेकी की. फिर सुरेंद्र और कुलदीप ने रास्ता रोककर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्टल, चार कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और कार भी बरामद की है.

Advertisement
Advertisement