हरियाणा में सिरफिरे आशिक ने नाबालिग पर तेल छिड़ककर आग लगा दी. इससे लड़की गंभीर रूप से झुलस गई. पीजीआई रोहतक में उसे भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उसका शरीर करीब 70 प्रतिशत झुलसा है. बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले लड़के और लड़की ने पार्टी की थी. इस मामले में एसपी का कहना है कि जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बताया जाता है कि लड़की मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. उसका परिवार लंबे समय से बहादुरगढ़ में रह रहा है. वो दसवीं की छात्रा है और रोल नंबर की स्लिप लेने के लिए स्कूल जा रही थी. बताया जाता है कि स्कूल जाने की बजाय वो सहेली के साथ युवक के घर चली गई. वहां शादी की बात पर लड़की ने इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: हॉस्टल की छत पर चढ़ा, आग लगाई और कूद गया... RIMS में छात्र ने उठाया खौफनाक कदम
इस वजह से गुस्साए लड़के ने उस पर तेल छिड़ककर आग लगा दी. इससे लड़की का शरीर 70 प्रतिशत झुलस गया. आनन-फानन परिजन उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
इस घटना को लेकर एसपी अर्पित जैन ने कहा कि मामला संज्ञान में है. जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़िता और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते हैं. जो जानकारी उन्हें मिली है, उसके अनुसार, पीड़िता और आरोपी ने पहले पार्टी की. उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. मामले की असली सच्चाई क्या है, इसका खुलासा जल्द ही जांच पूरी हो जाने के बाद हो जाएगा.