scorecardresearch
 

हरियाणाः बहादुरगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला किसान प्रदर्शनकारियों को कुचला, 3 की मौत

हरियाणा के बहादुरगढ़ में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला किसान प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया. इससे तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई और तीन की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया था.
ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया था.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बहादुरगढ़ में झज्जर रोड़ पर हुआ हादसा
  • अपने घर जाने के लिए निकली थीं महिलाएं
  • पंजाब के मनसा जिले की रहने वालीं थीं

हरियाणा के बहादुरगढ़ में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला किसान प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया. इससे तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई और तीन की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह साढ़े 6 बजे के करीब झज्जर रोड पर हुआ. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिलाएं डिवाइडर पर बैठी हुई थीं, तभी उनके ऊपर एक तेज रफ्तार ट्रक आकर चढ़ गया. इससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. तीन महिलाओं की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है. 

ये महिलाएं किसान आंदोलन में शामिल थीं. हादसे में जान गंवाने वालीं तीनों महिलाएं पंजाब के मानसा जिले की रहने वालीं हैं. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह महिलाएं घर जाने के लिए ऑटो के इंतजार में डिवाइडर पर बैठी हुई थीं. तभी झज्जर रोड पर फ्लाइओवर के नीचे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप भी मच गया है. मौके पर पुलिस पहुंच गई और उसने जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

दरअसल, केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ नवंबर 2020 से दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है. इसी आंदोलन से तीनों महिलाएं भी जुड़ी थीं. ये महिलाएं रोटेशन के तहत अपने घर जाने वाली थीं, लेकिन उससे पहले ही तीन की मौत हो गई.

इस हादसे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. केजरीवाल ने लिखा कि अगर केंद्र सरकार अपनी जिद छोड़ किसानों की मांगें मान लें तो किसानों को सड़क पर बैठने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ऐसे हादसे नहीं होंगे.

 

Advertisement
Advertisement