फरीदाबाद के अताली गांव में एक धार्मिक ढांचे के निर्माण को लेकर दो समुदायों के बीच संघर्ष में कम से कम पांच लोग घायल हो गए और तकरीबन 15 मकान जलाकर राख कर दिए गए. इसके बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है.
थाना प्रभारी प्रीतपाल ने बताया कि कम से कम पांच लोग घायल हुए और तकरीबन 15 मकान मंगलवार की रात जला दिए गए, जब दो समुदायों के लोगों के बीच धार्मिक ढांचे के निर्माण को लेकर संघर्ष हो गया. इस धार्मिक ढांचे का निर्माण एक अन्य समुदाय के धार्मिक स्थल के बगल में किया जा रहा था.
उन्होंने बताया कि समस्या मंगलवार को उस समय शुरू हुई, जब धार्मिक ढांचे की छत ढाली जा रही थी. उन्होंने बताया कि अन्य समुदाय के लोगों के एक समूह ने पथराव किया और दूसरी तरफ से बराबर की जवाबी कार्रवाई से इसने हिंसक रूप ले लिया.
उन्होंने बताया कि एक समूह ने दूसरे समुदाय के लोगों के घरों पर मिट्टी का तेल डालकर उसमें आग लगा दी. लोग अपने घरों से भाग गए. उन्होंने बताया कि गांव में धारा 144 लगा दी गई है. आईपीसी और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
- इनपुट भाषा