हरियाणा के बल्लभगढ़ की कॉलेज छात्रा निकिता तोमर की दिनदहाड़े हत्या से पूरा इलाका सन्न है. वहीं, निकिता के साथ पढ़ने वाले छात्र भी सदमे में हैं. निकिता के साथ पढ़ने वाले विक्रांत के मुताबिक, निकिता कॉलेज की टॉपर थी और बहुत ही मिलनसार थी. निकिता आईपीएस बनना चाहती थी.
घटना के दौरान भी विक्रांत मौके पर मौजूद था. विक्रांत ने आजतक को बताया, “घटना के दिन वो पहले दोस्तों के साथ बात कर रही थी. मैं भी वही खड़ा था तभी एक i20 गाड़ी आई. दो लड़के निकले उनमें से एक ने जबरदस्ती निकिता को गाड़ी में बिठाने की कोशिश की. उसने जब मना किया तो फिर उसने गोली मार दी और भाग गए.”
जिसके बाद विक्रांत ने निकिता को बाइक पर बिठाया एक और दोस्त के साथ हॉस्पिटल पहुंचा, तब तक निकिता जिंदा थी और दर्द से कराह रही थी और फिर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. विक्रांत ने कहा कि उसने कभी भी गोली मारने वाले शख्स को कॉलेज में नहीं देखा था.
देखें: आजतक LIVE TV
जानकारी के मुताबिक, रोजका मेव निवासी तौसीफ नाम का युवक 12वीं कक्षा तक निकिता के साथ पढ़ा था. वह उस पर दोस्ती के लिए दबाव डालता था. आरोपी ने साल 2018 में छात्रा का अपहरण भी किया था, लेकिन बाद में समझौता हो गया था. निकिता की हत्या के आरोपी तौसीफ और उसके एक साथी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.