scorecardresearch
 

'पानीपत के पागलों कैसे हो...', कहने वाले Dhirendra Shastri पर भड़का ये संगठन, माफी मांगने के लिए दिया 72 घंटे का टाइम

कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) शनिवार शाम पानीपत (Panipat) पहुंचे थे. यहां कथा के समय लोगों को संबोधित करते हुए कहा था 'पानीपत के पागलों कैसे हो'. इस बोल पर भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) ने इस पर आपत्ति जताई है.

Advertisement
X

अपने बेबाक बोल और अंदाज से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है. शनिवार शाम पानीपत पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के समय लोगों को संबोधित करते हुए कहा था 'पानीपत के पागलों कैसे हो'. धीरेंद्र शास्त्री के इस बोल पर अब विवाद शुरू हो गया है. भारतीय किसान यूनियन ने इस पर आपत्ति जताई है.

Advertisement

किसान यूनियन ने धीरेंद्र शास्त्री के शब्दों पर ऐतराज जताते हुए प्रेस वार्ता बुलाई. इसमें ऐलान किया कि 72 घंटे के अंदर धीरेंद्र शास्त्री ने पानीपत के लोगों से माफी नहीं मांगी तो यूनियन की लीगल सेल उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी. 

ये भी पढ़ें- 'जो कोर्ट पर सवाल उठा रहे, उन्हें खुद पर भरोसा नहीं...', ज्ञानवापी मामले पर बोले धीरेंद्र शास्त्री
 

किसान यूनियन ने ये भी कहा है कि वो केस दर्ज कराने के लिए सड़कों पर भी उतार सकती है. आजतक से खास बातचीत में किसान यूनियन के प्रधान समेत तमाम पदाधिकारी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने पानीपत के लोगों का मजाक बनाया है.

'ऐसी धरती पर जन्म लेने वाले लोगों को पागल कहना बेहद गलत'

उन्होंने कहा कि पानीपत की धरती ऐतिहासिक है. यहां पर शूरवीरों ने जन्म लिया है. ऐसी धरती पर जन्म लेने वाले लोगों को पागल कहना बेहद गलत है. इससे यूनियन आहत है. अगर जल्द ही धीरेंद्र शास्त्री ने माफी नहीं मांगी तो लीगल एक्शन लेने के लिए मजबूर होंगे.

Advertisement

'धीरेंद्र शास्त्री भाजपा के इशारे पर हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं'

भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि इसके लिए उन्हें सड़क पर ही क्यों न उतरना पड़े. किसान यूनियन के पदाधिकारी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री भाजपा के एजेंट हैं. भाजपा के इशारे पर हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं. 

(रिपोर्ट- प्रदीप रेढू)
Live TV

Advertisement
Advertisement