scorecardresearch
 

भिवानी ने केजरीवाल के रूप में देश को दिया चौथा मुख्यमंत्री

देश को अब तक तीन मुख्यमंत्री दे चुके हरियाणा के भिवानी जिले का एक गांव अरविंद केजरीवाल की कामयाबी का जश्न मना रहा है.भिवानी जिले के सिवानी गांव में रहने वाले केजरीवाल के करीबी रिश्तेदार राष्ट्रीय राजधानी में उनके शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने को लेकर उत्साहित हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

देश को अब तक तीन मुख्यमंत्री दे चुके हरियाणा के भिवानी जिले का एक गांव अरविंद केजरीवाल की कामयाबी का जश्न मना रहा है.भिवानी जिले के सिवानी गांव में रहने वाले केजरीवाल के करीबी रिश्तेदार राष्ट्रीय राजधानी में उनके शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने को लेकर उत्साहित हैं.

Advertisement

केजरीवाल के मित्र और अध्यापक भी इस समारोह को लेकर बहुत खुश हैं. केजरीवाल की चचेरी बहन सुमन ने शुक्रवार शाम भिवानी से पीटीआई से फोन पर कहा, 'हमारे लिए यह बहुत खुशी की बात है. परिवार में जश्न का माहौल है. अब, दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं.' केजरीवाल के पूर्वज भिवानी के खेड़ा गांव में रहा करते थे लेकिन अब परिवार इसी जिले के सिवानी गांव में आकर बस गया है. इस गांव में परिजनों के इंटरव्यू के लिए शुक्रवार को मीडियावालों का भारी जमावड़ा रहा. कुछ गांव वाले ढोल-नगाड़े लेकर केजरीवाल के घर के पास जमा हुए और परिजनों को बधाई दी. यह इसलिए भी गर्व का क्षण है कि भिवानी जिले ने चौथा मुख्यमंत्री दिया है. इससे पहले हरियाणा के तीन पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल, बनारसी दास और मास्टर हुकुम सिंह इसी जिले के रहने वाले थे.

Advertisement

केजरीवाल के चाचा गिरिधारी लाल, मित्र दीन दयाल बंसल और रतन लाल ने भी शपथ ग्रहण समारोह पर हर्ष जताया. बंसल ने कहा कि यह केवल परिवार के लिए बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए खुशी की बात है जो अच्छाई के लिए व्यवस्था में बदलाव का प्रयास कर रहा है.

केजरीवाल के गणित के टीचर सतीश बाला ने भिवानी में पत्रकारों से बात करते हुए बचपन में अरविंद के तेजतर्रार दिमाग की तारीफ की. बाला ने बताया कि वह सवाल पूछता था और जो पढ रहा होता था उस बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता था. वह परीक्षाओं में भी जब बहुत अच्छे नंबर ले आता था तो भी कभी ज्यादा उत्साहित नजर नहीं आता था. वह कभी नहीं रुकेगा और उसने बेहतर करने के लिए हमेशा मेहनत की है.

Advertisement
Advertisement