scorecardresearch
 

किसानों को हक दिलवाने तक न सोऊंगा, न सोने दूंगा: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अब प्रदेश में भाजपा सरकार की नींद हराम करने की तैयारी में जुट गए हैं. इसे लेकर हुड्डा ने शनिवार को जींद की नई अनाज मंडी में आयोजित विशाल किसान महापंचायत में कहा कि किसानों की समस्या के मद्देनजर न अब वे खुद सोएंगे और न ही प्रदेश सरकार को सोने देंगे. वे कहते हैं कि जब तक किसान की समस्याओं का समाधान नहीं होता वे सरकार की नींद हराम करते रहेंगे.

Advertisement
X
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Advertisement

हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अब प्रदेश में भाजपा सरकार की नींद हराम करने की तैयारी में जुट गए हैं. इसे लेकर हुड्डा ने शनिवार को जींद की नई अनाज मंडी में आयोजित विशाल किसान महापंचायत में कहा कि किसानों की समस्या के मद्देनजर न अब वे खुद सोएंगे और न ही प्रदेश सरकार को सोने देंगे. वे कहते हैं कि जब तक किसान की समस्याओं का समाधान नहीं होता वे सरकार की नींद हराम करते रहेंगे. वे कहते हैं कि आज सवाल सीएम की कुर्सी और सत्ता का नहीं बल्कि किसान को बचाने का है. वे आगे कहते हैं कि प्रदेश के किसान ने जींद से जो अंगड़ाई ली है उस लड़ाई को वे अंजाम तक पहुंचाने का काम करेंगे.

गौरतलब है कि शनिवार को जींद की नई अनाज मंडी में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और उनके समर्थकों द्वारा आयोजित किसान पंचायत में भारी भीड़ उमड़ी. उमस भरी भीषण गर्मी के बावजूद हजारों लोग किसान पंचायत में शामिल हुए. किसान आंदोलन के मसले पर अब तक जींद में खुद कांग्रेस, इनैलो और दूसरे विरोधी दलों द्वारा किए गए प्रदर्शनों में कांग्रेस की शनिवार की किसान पंचायत सबसे ज्यादा सफल रही. इसमें उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनविरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ सबको एकजुट होकर संघर्ष करना होगा. वह इस संघर्ष की अगुवाई करेंगे और किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने तक न खुद सोएंगे और न ही प्रदेश की जनविरोधी सरकार को सोने देंगे. उन्होंने कहा कि किसान भले ही चुप है मगर वह गूंगा नहीं है. किसान सो रहा है लेकिन मरा नहीं है. उनके कहे अनुसार वे किसान को नींद से जगाने का आगाज कर चुके हैं और उसकी आवाज बनकर मैदान में उतर चुके हैं. उन्होंने मौके पर कहा कि पहले भाजपा सरकार ने किसान के पेट पर लात मारी और उसके बाद किसान की छाती पर गोली मारी. इसी वजह से वे मैदान में उतरे हैं और अब किसान पर जुल्म नहीं होने देंगे.

Advertisement

 इनेलो द्वारा 10 जुलाई को पंजाब के वाहनों को रोकने की घोषणा पर उन्होने कहा कि इनेलो सियासी ड्रामा कर रही है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इनेलो समेत सभी दलों को दलगत राजनीति से उपर उठकर केन्द्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement