बीजेपी के साथ पींगे बढ़ाने की वजह से कांग्रेस वर्किंग कमेटी से निकाले गए हरियाणा के वरिष्ठ नेता चौधरी बिरेंदर सिंह को पार्टी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही पंजाब कांग्रेस के नेता जगमीत सिंह बरार को भी कांग्रेस पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.
बरार ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दो साल की छुट्टी पर जाने की सार्वजनिक सलाह दी थी. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने इन दोनों नेताओं को पार्टी से निलंबित करने की औपचारिक घोषणा कर दी है. हालांकि इन दोनों नेताओं को पहले ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी हो चुकी थी.