हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रैली करने महेंद्रगढ़ तो देर से पहुंचे, लेकिन रैली में समर्थकों के उत्साह ने शाह को भी उत्साहित कर दिया. शाह ने देरी के लिए माफी मांगी और लोगों से अपील की कि वे चौटाला-हुडा के घेरे से बाहर निकलें. शाह ने स्पष्ट किया पार्टी राज्य में INLD से गठबंधन नहीं करेगी और अकेले अपने दम पर जीत हासिल करेगी.
रैली में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा कि वह दिल्ली से सही समय से निकले थे, लेकिन रास्ते में रैली की वजह से उन्हें देरी हो गई. समर्थकों की भीड़ से खुश शाह ने कहा कि लोगों का समर्थन बताता है कि हरियाणा से कांग्रेस और हुडा सरकार के दिन अब जाने वाले हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'हरियाणा की जनता ने 2014 के आम चुनाव में ही अपना मूड बता दिया था. हमने 8 सीटें लड़कर 7 सीटें जीते.'
गठबंधन नहीं, एकला चलो रे की राह
विधानसभा चुनाव के बाबत भारतीय राष्ट्रीय लोक दल से गठबंधन की तमाम आशंकाओं और कयासों को खारिज करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी INLD के साथ गठबंधन नहीं करेगी. शाह ने कहा, 'अगर हम किसी के साथ आते हैं तो यह हरियाणा की जनता के लिए होगा. लेकिन अगर यह हरियाणा के लोगों को पसंद नहीं है तो बीजेपी अकेले ही रास्ता तय करेगी.'
प्रदेश सरकार पर कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत ही खराब है और सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. बीजेपी अध्यक्ष ने लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार ने जो वादे किए हैं वो पूरे किए जाएंगे और सरकार अपना हिसाब देगी.