ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने से देश की राजनीति चरम पर है. एक तरफ जहां मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार संकट में है तो वहीं बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर तंज कस रही है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि राहुल गांधी का भविष्य धूमिल ही धूमिल है.
अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. कांग्रेस का तानाशाह रवैया है, युवा नेताओं को बोलने और आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के रवैये की वजह से कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. वहीं ज्योतिरादित्य की तारीफ करते हुए विज ने कहा कि सिंधिया परिवार और बीजेपी का पुराना नाता है. अब तो ज्योतिरादित्य वापस अपने घर लौटे हैं.
ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य से 3 दिन पहले हुई मल्लिकार्जुन खड़गे की बात, दी थी यह सलाह
हरियाणा के गृह मंत्री से जब ये पूछा गया कि कुलदीप बिश्नोई, अशोक तंवर या अन्य नेता भी अगर बीजेपी का रुख करते हैं तो क्या पार्टी उन्हें शामिल करेगी तो इस पर अनिल विज ने कहा कि कोई भी राष्ट्रभक्त, समाजसेवक बीजेपी में आना चाहे तो हम स्वागत करेंगे.
बता दें कि मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिंधिया को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. सिंधिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि मैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस परिवार में मुझे आमंत्रित किया.
ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य को समय न देने के सवाल पर बोले राहुल- उनके लिए मेरे घर के दरवाजे हमेशा खुले
सिंधिया ने इसके साथ ही कहा कि भारत का भविष्य मोदी जी के हाथों में सुरक्षित है. गौरतलब है कि सिंधिया ने मंगलवार को यानी होली के दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था.