'आप' नेता आए दिन विवादों में घिरे रहते हैं. ताजा बयान 'आप' नेता नवीन जय हिंद ने दिया है. नवीन ने कहा है कि वोट के लिए बीजेपी कोठे भी खुलवा सकती है.
नवीन ने रोहतक में बीजेपी नेता ओमप्रकाश धनकड़ पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की मानसिकता घटिया है. बीजेपी वोट के लिए हर जिले में कोठे खुलवा सकती है क्योंकि बीजेपी को सिर्फ वोट चाहिए.
धनकड़ ने कुछ दिन पहले लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिया था. धनकड़ के बयान की निंदा करते हुए नवीन ने कहा कि इस तरह के बयान देकर वो हरियाणा की इज्जत खराब कर रहे हैं. यह हरियाणा के युवाओं की भी बेइज्जती है.