हरियाणा सरकार ने 128 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले के आदेश दिए हैं. सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि जिन अधिकारियों के तबादले के आदेश दिए गए हैं, वे सभी हरियाणा लोक सेवा (एचसीएस) के अधिकारी हैं.
हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है. लाल ने 26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. पिछले कुछ दिनों में सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के करीब 100 अधिकारियों के तबादले किए हैं.