हरियाणा में रेप की घटनाओं पर शर्मनाक बयानों की झड़ी सी लग गई है. मुख्यमंत्री के बाद एडीजीपी और अब एक बीजेपी नेता ने विवादित बयान दे दिया है. बीजेपी नेता ने कहा है कि ऐसी घटनाएं तो आदिकाल से हो रही हैं. इस बीच लगातार रेप की घटनाओं से विवादों में घिरी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि वे भी मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर 12 साल तक की बच्चियों से रेप के आरोपी को फांसी देने का कानून लाएंगे. खट्टर ने कहा कि राज्य में रेप की घटनाओं को रोकने के लिए 12 साल की बच्चियों से रेप के दोषी को फांसी दी जाएगी.
खट्टर ने दी थी नसीहत
इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बढ़ती रेप की घटनाओं पर उल्टा नसीहत दे डाली थी कि सत्यता जाने बिना ऐसी घटनाओं को फैलाने से सनसनी फैलती है. उन्होंने कहा कि कई मामले फर्जी होते हैं. लिजाजा बिना सच्चाई जाने इस पर सनसनी नहीं फैलानी चाहिए.
बढ़ती जनसंख्या है कारण: बीजेपी नेता
इससे पहले राज्य में एक और बीजेपी नेता ने भी विवादास्पद बयान दे दिया है. बीजेपी नेता आरके सैनी ने राज्य में बढ़ते रेप के मामले पर कहा कि सरकार से पूछकर तो ऐसे मामले होते नहीं हैं. ऐसी घटनाएं तो आदिकाल से होती आ रही है. ये है कि ऐसे मामले कभी कम तो कभी ज्यादा हुए हैं. सैनी ने तर्क दिया कि जैसे-जैसे सोशल एक्टिविटी और जनसंख्या बढ़ती जा रही, इस तरह घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
एडीजीपी का भी शर्मनाक बयान
इससे पहले हरियाणा के अंबाला रेंज के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) आरसी मिश्रा ने भी शर्मनाक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि रेप तो समाज का हिस्सा हैं. ऐसी घटनाएं आज से नहीं, लंबे समय से होती आ रही हैं. बवाल मचने पर उन्होंने सफाई दी थी.
कांग्रेस का पलटवार
वहीं कांग्रेस रेप के बढ़ते मामलों पर खट्टर सरकार को घेरने की कोशिश में है. कांग्रेस ने खट्टर सरकार से इस्तीफा देने की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार में हरियाणा अपराध का गढ़ बन गया है.
सिर्फ फरीदाबाद में 6 दिन में 5 वारदात
सिर्फ फरीदाबाद में ही पिछले 6 दिनों में बलात्कार की पांचवी वारदात हुई है. ताजा घटना सेक्टर-55 थाना क्षेत्र की है. यहां एक नाबालिग से तीन लड़कों ने गैंगरेप किया है. फरीदाबाद के नए पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो का कहना था कि हमारे संज्ञान में यह मामला है. पीड़ित लड़की नाबालिग है. उसके साथ बलात्कार करने वाले भी स्थानीय गांव के ही रहने वाले हैं. आरोपियों को पुलिस ने नामजद कर लिया है.