बीजेपी और खासतौर पर हरियाणा की बीजेपी सरकार पर कोई बार सिरसा के डेरा सच्चा सौदै प्रमुख बाबा राम रहीम पर मेहरबान होने के आरोप लगते रहे हैं. पिछले तीन दिनों में हरियाणा सरकार के दो मंत्रियों के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री की और से 81 लाख रुपए की मदद की गई है.
बीजेपी बाबा राम रहीम पर मेहरबान
इस पूरे विवाद की शुरुआत हुई हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज के डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम के सामने नतमस्तक होने से और डेरे के अपने ही इजाद की गई खेल के लीग में, जिसमें 50 लाख रुपए की मदद की गई है. दरअसल डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने अपना एक खेल रुमाल छू इजाद कर रखा है, और इस खेल का एक लीग टूर्नामेंट सिरसा में डेरे में करवाया जा रहा है. शनिवार को हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज इस लीग के मैच खेलने देखे और बतौर खेल मंत्री अपने फंड में से 50 लाख रुपए डेरे को देने का ऐलान कर दिया. अनिल विज के इस ऐलान से बवाल मच गया है.
बाबा राम रहीम को पैसे देने से मचा है बवाल
ये बवाल अभी थमा ही नहीं था कि हरियाणा के एक और मंत्री मनीष ग्रोवर ने डेरा सच्चा सौदा पहुंच कर इस खेल के लीग के दौरान 11 लाख रुपए और केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने डेरे में स्टेडियम बनाने के लिए 30 लाख रुपए की मदद का ऐलान कर दिया. इन तीनों बीजेपी नेताओं की और से दलील दी गई कि डेरा सच्चा सौदा लगातार खेलों को बढ़ावा दे रहा है और स्टेडियम बनाने के लिए ये रकम दी जा रही है. वहीं डेरे को दी गई आर्थिक मदद को लेकर बवाल तो मचा ही है. हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने सफाई दी कि वो कई बार डेरे पर जाकर देख चुके हैं कि डेरा सच्चा सौदा लगातार राज्य में खेलों को बढ़ावा देने में लगा है इसी वजह से उन्होंने डेरे को आर्थिक मदद दी है और विपक्ष को इस पर जो कहना है वो कहता रहें.