scorecardresearch
 

हरियाणा में चलेगा मोदी का मैजिक, सरकार बनाएगी बीजेपीः सर्वे

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी मोदी लहर का असर दिख सकता है. एक सर्वे के मुताबिक अगर हरियाणा में आज चुनाव होते हैं, तो राज्य में कांग्रेस की मौजूदा सरकार की हार तय है और बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी.

Advertisement
X

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी मोदी लहर का असर दिख सकता है. एक सर्वे के मुताबिक अगर हरियाणा में आज चुनाव होते हैं, तो राज्य में कांग्रेस की मौजूदा सरकार की हार तय है और बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी.

न्यूज चैनल 'एबीपी न्यूज' के सर्वे में कहा गया है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 43 सीटें मिलेंगी जो बहुमत के आंकड़े से तीन कम है. वहीं कुलदीप बिश्नोई की पार्टी हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) को 3 सीटें मिलने का अनुमान है. सत्ताधारी कांग्रेस मात्र 13 सीटें जीत सकेगी और आईएनएलडी के खाते में 26 सीटें जाएंगी.

Advertisement

आपको बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 10 में से 7 सीटों पर कब्जा जमाया था. इन चुनावों में पार्टी तीन साल पुराने गठबंधन की साथी हरियाणा जनहित कांग्रेस के साथ मैदान में उतरी थी.

अगर यही गठबंधन विधानसभा चुनाव के दौरान भी बरकरार रहता है तो बीजेपी को 46 और एचजेसी को 10 सीटें मिलेंगी. इस परिस्थिति में 90 सीटों की विधानसभा में कांग्रेस को सिर्फ 13 सीटें हासिल होंगी और आईएनएलडी के खाते में 19 सीटें जाएंगी.

2009 विधानसभा चुनाव की स्थिति
कांग्रेस को 41 सीटें मिली थीं. बीजेपी को 4, एचजेसी को 6, आईएनएलडी को 30, बीएसपी को 1 और अन्य के खाते में 9 सीटें थीं.

Advertisement
Advertisement