scorecardresearch
 

हरियाणा में बीजेपी का सर्वधर्म समभाव: एक साथ चार धर्मों का होगा कार्यक्रम

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर चुनावी सरगर्मियां बढ़ गईं हैं. बीजेपी ने सभी धर्मों के बीच पैठ बनाने के लिए 31 अगस्त को अनूठा कार्यक्रम करने की तैयारी की है. जिसमें एक साथ हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई अपने धार्मिक कार्यक्रम करेंगे. मकसद हरियाणा के जरिए देश भर में सर्वधर्म समभाव का संदेश देने की है.

Advertisement
X
रेवाड़ी में 31 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर मस्जिद में समर्थन लेने पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद य
रेवाड़ी में 31 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर मस्जिद में समर्थन लेने पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद य

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा से देश भर में सर्वधर्म समभाव का संदेश देने के लिए एक अनूठे कार्यक्रम की तैयारी शुरू की है. रेवाड़ी में 31 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के लोग जुटेंगे. हिंदू जहां यज्ञ करेंगे, वहीं मुस्लिम कुरान, ईसाई बाइबिल और सिख गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ करेंगे. ये सभी धार्मिक गतिविधियां एक साथ होंगी. रेवाड़ी में होने जा रहे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी भाग लेंगे.

दरअसल, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से बीते 18 अगस्तत से राज्य में 'जन आशीर्वाद यात्रा' निकाली जा रही है. यह यात्रा राज्य की सभी 90 विधानसभाओं में कूच करेगी. आठ सितंबर को इस यात्रा का समापन होना है. इससे पहले 31 अगस्त को यात्रा दोपहर 12 बजे रेवाड़ी में बावल रोड पर पहुंचेगी. यहां सर्व धर्म समभाव का संदेश देने के लिए यह अनूठा कार्यक्रम किया जाएगा. प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने Aajtak.in को बताया कि 31 अगस्त को कार्यक्रम स्थल पर चार अलग-अलग मंच लगाए जाएंगे. हमारा मकसद हरियाणा की धरती से देश भर में सामाजिक और धार्मिक समसरता को बढ़ाने का संदेश देने का है.

Advertisement

इसके लिए कुल 31 ब्राह्मण विधिवत मंत्रोच्चार के साथ जनआशीर्वाद महाविजय यज्ञ करेंगे. एक ही ड्रेस में 151 महिलाएं हवन करेंगी. वहीं एक मंच पर मुस्लिम कुरान पाठ, दूसरे मंच पर ईसाई बाइबिल और तीसरे मंच पर सिख पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ करेंगे. इस मौके पर 50 सफाईकर्मियों का भी अभिनंदन किया जाएगा. अरविंद यादव ने बताया कि रेवाड़ी में जनआशीर्वाद यात्रा के पहुंचने पर मुख्यमंत्री खट्टर भी जन आशीर्वाद महाविजय यज्ञ में पूर्णाहुति डालेंगे.

मस्जिद में हुआ बीजेपी का कार्यक्रम

31 अगस्त में सभी धर्मों के बीच सद्भाव का संदेश देने वाले कार्यक्रम के आयोजन के लिए बीजेपी की तैयारियां तेज हैं. इसी सिलिसिले में रविवार को रेवाड़ी के राजीव नगर धक्का बस्ती स्थित पीर बाबा वाली मस्जिद में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने मीटिंग की. खास बात है कि इस मीटिंग में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग जुटे. इस दौरान परस्पर सौहार्द बढ़ाने के लिए हिंदुओं ने गीता भेंट की तो मुस्लिमों ने कुरान. यह आयोजन मुस्लिम सभा की तरफ से किया गया. इस दौरान कई मुस्लिमों ने बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण की.

Advertisement
Advertisement