भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा से देश भर में सर्वधर्म समभाव का संदेश देने के लिए एक अनूठे कार्यक्रम की तैयारी शुरू की है. रेवाड़ी में 31 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के लोग जुटेंगे. हिंदू जहां यज्ञ करेंगे, वहीं मुस्लिम कुरान, ईसाई बाइबिल और सिख गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ करेंगे. ये सभी धार्मिक गतिविधियां एक साथ होंगी. रेवाड़ी में होने जा रहे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी भाग लेंगे.
दरअसल, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से बीते 18 अगस्तत से राज्य में 'जन आशीर्वाद यात्रा' निकाली जा रही है. यह यात्रा राज्य की सभी 90 विधानसभाओं में कूच करेगी. आठ सितंबर को इस यात्रा का समापन होना है. इससे पहले 31 अगस्त को यात्रा दोपहर 12 बजे रेवाड़ी में बावल रोड पर पहुंचेगी. यहां सर्व धर्म समभाव का संदेश देने के लिए यह अनूठा कार्यक्रम किया जाएगा. प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने Aajtak.in को बताया कि 31 अगस्त को कार्यक्रम स्थल पर चार अलग-अलग मंच लगाए जाएंगे. हमारा मकसद हरियाणा की धरती से देश भर में सामाजिक और धार्मिक समसरता को बढ़ाने का संदेश देने का है.
इसके लिए कुल 31 ब्राह्मण विधिवत मंत्रोच्चार के साथ जनआशीर्वाद महाविजय यज्ञ करेंगे. एक ही ड्रेस में 151 महिलाएं हवन करेंगी. वहीं एक मंच पर मुस्लिम कुरान पाठ, दूसरे मंच पर ईसाई बाइबिल और तीसरे मंच पर सिख पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ करेंगे. इस मौके पर 50 सफाईकर्मियों का भी अभिनंदन किया जाएगा. अरविंद यादव ने बताया कि रेवाड़ी में जनआशीर्वाद यात्रा के पहुंचने पर मुख्यमंत्री खट्टर भी जन आशीर्वाद महाविजय यज्ञ में पूर्णाहुति डालेंगे.
मस्जिद में हुआ बीजेपी का कार्यक्रम
31 अगस्त में सभी धर्मों के बीच सद्भाव का संदेश देने वाले कार्यक्रम के आयोजन के लिए बीजेपी की तैयारियां तेज हैं. इसी सिलिसिले में रविवार को रेवाड़ी के राजीव नगर धक्का बस्ती स्थित पीर बाबा वाली मस्जिद में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने मीटिंग की. खास बात है कि इस मीटिंग में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग जुटे. इस दौरान परस्पर सौहार्द बढ़ाने के लिए हिंदुओं ने गीता भेंट की तो मुस्लिमों ने कुरान. यह आयोजन मुस्लिम सभा की तरफ से किया गया. इस दौरान कई मुस्लिमों ने बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण की.