scorecardresearch
 

Haryana Nikay Chunav Results Live: कुरुक्षेत्र, करनाल से फरीदाबाद और गुरुग्राम तक बीजेपी की सुनामी, हरियाणा निकाय चुनाव में कांग्रेस पस्त

मानेसर नगर निगम के मेयर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने 2293 वोट से बाजी मार ली है. डॉ. इंद्रजीत यादव मानेसर नगर निगम की पहली मेयर बनीं. वे निर्दलीय मैदान में थीं. डॉ. इंद्रजीत यादव ने पहले राउंड से ही बढ़त बनाना शुरू कर दी थी.

Advertisement
X
हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा. (फाइल फोटो)
हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा. (फाइल फोटो)

हरियाणा में आज नगर निकाय चुनाव 2025 के नतीजे का दिन है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती चल रही है. प्रदेश के 10 नगर निगम और 32 अन्य निकाय शामिल हैं. हरियाणा के सभी 10 नगर निगम के नतीजे आ गए हैं. कुरुक्षेत्र, करनाल से फरीदाबाद और गुरुग्राम तक बीजेपी की सुनामी देखने को मिली है. 9 नगर निगम में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. सिर्फ मानेसर में निर्दलीय महिला उम्मीदवार को जीत मिली है. कांग्रेस विधायक और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट के जुलाना नगर पालिका में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

Advertisement

फरीदाबाद मेयर चुनाव में देश का पुराना रिकॉर्ड टूटा. बीजेपी की प्रवीण बत्रा जोशी ने 3 लाख 16 हजार 852 वोटों से चुनाव जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले यूपी के गाजियाबाद निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दयाल ने 2 लाख 87 हजार वोटों से मेयर का चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाया था.

Haryana Nikay Chunav Results Live Updates: 

- फरीदाबाद मेयर चुनाव जीतने के बाद प्रवीण जोशी ने कहा, मैं लोगों की मुश्किलों और जरूरतों से वाकिफ हूं. पीने के पानी, कूड़े और सीवेज की समस्या है. केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भरोसा दिया है कि हम मिलकर काम करेंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई बाधा नहीं आएगी. लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है. मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं. मैं उनकी एक-एक समस्या का समाधान करूंगी.

- हरियाणा निकाय चुनाव पर सीएम नायब सैनी ने कहा, नतीजे साफ तौर पर दिखाते हैं कि हरियाणा की जनता ने बीजेपी पर कितना भरोसा जताया है. लोगों ने सरकार के विकास कार्यों की वजह से वोट दिया है. ट्रिपल इंजन सरकार अब लोगों के समग्र विकास के लिए काम कर रही है और सभी वादे पूरे कर रही है. कार्यकर्ता खुश हैं और यह परिणाम पीएम मोदी के विजन का नतीजा है. हम जश्न मनाएंगे. हुड्डा के बयान पर सैनी ने कहा, कांग्रेस ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गंभीरता से लेना बंद कर दिया है और इसलिए लोगों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Advertisement

- हरियाणा के सभी 10 नगर निगम के नतीजे आ गए हैं. पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, यमुनानगर, हिसार, करनाल, रोहतक और सोनीपत में बीजेपी जीती है. सिर्फ मानेसर में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. इसके अलावा पांच नगर परिषदों और 23 नगर पालिकाओं में वोटों की गिनती जारी है. ज्यादातर जगहों पर बीजेपी आगे चल रही है.

हरियाणा निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार पर सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अजीब तर्क दिया है. उन्होंने कहा, चुनाव जहां पर हो रहे हैं, वहां कांग्रेस पहले भी नहीं थी. हार से कोई फर्क नहीं पड़ता है. पहले भी नगर निगम चुनावों में बीजेपी का ही दबदबा था. अगर हम कोई मेयर सीट हार गए हैं तो झटका लग सकता है, लेकिन सीट तो पहले से ही हमारे पास नहीं थी. कांग्रेस को कहीं ना कहीं फायदा जरूर हुआ होगा. हो सकता है कि कहीं हमारे काउंसलर एक से बढ़कर दो हो गए हों. हमने चुनाव में कोई जोर नहीं लगाया. मैं चुनाव के दौरान प्रचार के लिए कहीं नहीं गया. मैं पंचायत या निगम चुनाव के दौरान प्रचार करता ही नहीं.

- गुरुग्राम नगर निगम में बीजेपी की राजरानी मल्होत्रा 1 लाख 79 हजार 485 वोटों से चुनाव जीत गईं. जबकि कांग्रेस की सीमा पाहुजा को 91 हजार 296 वोट मिले. नोटा में 15 हजार 911 से वोट गिरे. राजरानी को कुल 2 लाख 70 हजार 781 वोट मिले.

Advertisement

मेयर चुनाव में कौन-कहां जीते?

अंबाला - BJP जीती
फरीदाबाद - BJP जीती
गुरुग्राम - BJP जीती
मानेसर - निर्दलीय जीतीं
सोनीपत - BJP जीती
पानीपत - BJP जीती
रोहतक - BJP जीती
यमुनानगर - BJP जीती
हिसार - BJP जीती
करनाल - BJP जीती

- करनाल नगर निगम चुनाव में बीजेपी की रेणु बाला गुप्ता ने जीत हासिल की है.

- फरीदाबाद मेयर चुनाव में 12 राउंड की गिनती हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी 3 लाख 13 हजार 632 वोटों से आगे हैं. बीजेपी प्रत्याशी प्रवीन बत्रा जोशी को 4 लाख 13 हजार 36 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी लता रिंकू चंदीला को 99 हजार 404 वोट मिले हैं.

- गुरुग्राम नगर निगम से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा की लीड 2 लाख के पार हो गई है. पानीपत के वार्ड 21 से बीजेपी उम्मीदवार संजीव दहिया जीते. 

- सिरसा में नगर परिषद के चेयरमैन पद के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शांति स्वरूप 12379 मतों से जीते.

- फरीदाबाद मेयर चुनाव में 9 राउंड की गिनती हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी 2 लाख 61 हजार 228 वोटों से आगे हैं. बीजेपी प्रत्याशी प्रवीन बत्रा जोशी को 3 लाख 47 हजार 983 वोट मिल चुके हैं. कांग्रेस प्रत्याशी लता रिंकू चंदीला को 86 हजार 755 वोट मिले हैं.

- हिसार नगर निगम चुनाव में 12 राउंड की गिनती हो गई है. बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण पोपली 59960 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, वार्ड नंबर 12 से भाजपा पार्षद उम्मीदवार जगमोहन मित्तल 2660 वोटों से जीते.

Advertisement

-रोहतक नगर निगम चुनाव में 13 राउंड की गिनती हो गई है. बीजेपी के रामअवतार को 102269 वोट मिले. कांग्रेस के सूरजमल को 57071 वोट मिले. 45 हजार 198 वोट से भाजपा प्रत्याशी की जीत हो गई. वार्ड 13 से भाजपा प्रत्याशी संजय डालमिया 1099 वोटों से जीत गए हैं.

- सोनीपत नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को बड़े अंतर से मात दी है. बीजेपी उम्मीदवार राजीव जैन ने कांग्रेस के उम्मीदवार कमल दीवान को 34749 वोटों से हरा दिया है. जैन को 57858 वोट मिले. कांग्रेस के कमल दिवान को 23109 वोट मिले. बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. जीत के बाद बीजेपी के उम्मीदवार राजीव जैन ने कहा, यह जीत जनता की जीत है. सोनीपत की जनता का करता हूं. उन्होंने आभार व्यक्त किया. सोनीपत में ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी. सोनीपत के विकास कार्यों के लिए काम करेंगे.

- मानेसर नगर निगम के मेयर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने 2293 वोट से बाजी मार ली है. डॉ. इंद्रजीत यादव मानेसर नगर निगम की पहली मेयर बनीं. वे निर्दलीय मैदान में थीं. डॉ. इंद्रजीत यादव ने पहले राउंड से ही बढ़त बनाना शुरू कर दी. ये बढ़त 6 राउंड तक बरकार रखी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुंदर लाल यादव को 2293 वोट से पटखनी देकर जीत दर्ज की. डॉ. इंद्रजीत यादव की जीत के बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की राय चर्चा में आ गई है.

Advertisement

दरअसल, चुनावों से पहले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने सर्वे में जीत के आधार पर डॉक्टर इंद्रजीत यादव का नाम बीजेपी की चुनाव समिति के सामने रखा था लेकिन पार्टी ने सुंदर लाल यादव पर दांव लगाया और मानेसर नगर निगम में मेयर उम्मीदवार बनाया था. 

- जुलाना नगर पालिका में बीजेपी के डॉ. संजय जांगड़ा 671 वोटों से जीते. डॉ. संजय जांगड़ा को 3771 वोट मिले. निर्दलीय प्रत्याशी गल्लू लाठर को 3100 वोट मिले.

- गुरुग्राम में राज रानी मल्होत्रा 1 लाख 14 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

- नूंह जिले की तावडू नगरपालिका के चुनाव नतीजे आने लगे हैं. पहले राउंड में सुनीता सोनी 117 वोटों से आगे हैं. दूसरे स्थान पर पायल सोनी हैं.

- यमुनानगर में बीजेपी की अभी तक 13 वार्डों में जीत हुई है. जगाधरी में बीजेपी के सभी उम्मीदवारों की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया. मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी, जिलाध्यक्ष राजेश सपरा और पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटीं और खुशी का इजहार किया. पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस जीत को जनता के विश्वास और पार्टी की नीतियों की सफलता का बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की लहर चलाई है, जिससे जनता का समर्थन मिला है. 

Advertisement

- अंबाला छावनी में चेयरमैन पद चुनाव में कुल 23 राउंड की गिनती होनी है. अब तक 20वें राउंड की गिनती हो गई. बीजेपी 23 हजार 763 वोटों से आगे है. कुरुक्षेत्र-थानेसर नगर परिषद से बीजेपी प्रत्याशी माफी देवी 32577 वोटों से जीतीं. कांग्रेस उम्मीदवार बुरी तरह हार गईं. निकाय चुनाव में 32 वार्डों में से 30 के रिजल्ट घोषित हो गए हैं. 23 में बीजेपी ने जीत हासिल की है. सिरसा में चेयरमैन पद के लिये बीजेपी के वीर शांति स्वरूप जीत गए हैं.

यह भी पढ़ें: 'हार से कोई फर्क नहीं पड़ता', हरियाणा निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

करनाल में 20 वार्ड में चुनाव हुए और अब तक 18 के नतीजे आ गए हैं. अभी वार्ड- 19 और वार्ड 20 के नतीजे आना बाकी है. जानिए कौन-कहां से जीता?

- वार्ड -1-  सुदेश रानी, भाजपा जीती

- वार्ड- 2-  बेबी पाल, भाजपा जीती

- वार्ड -3- आजाद पप्पू लाठर, निर्दलीय जीते

- वार्ड-  4 - भूपेंद्र नौतना, भाजपा जीती

- वार्ड- 5 सुभाष चंद कंबोज, भाजपा जीती

- वार्ड- 6-  अंकित तीतोरिया, निर्दलीय जीते

- वार्ड- 7- जोगिंदर शर्मा, भाजपा जीती

- वार्ड- 8-  संकल्प भंडारी, भाजपा जीती

- वार्ड- 9-  सुजाता अरोड़ा, भाजपा जीती

- वार्ड-10- आयशा कुमारी, निर्दलीय जीते

Advertisement

- वार्ड-11- संजीव मेहता, भाजपा जीती

- वार्ड-12- मोनिका गर्ग, भाजपा जीती

- वार्ड-13- ईश गुलाटी, निर्दलीय जीते

- वार्ड-14- अमृत लाल जोशी, भाजपा जीती

- वार्ड-15- प्रियंका सैनी, निर्दलीय जीते

- वार्ड-16- रानी धानक, भाजपा जीती

- वार्ड-17- ममता सैनी, भाजपा जीती

- वार्ड-18- हरजीत सिंह लाडी, भाजपा जीती

सिरसा: वॉर्ड चुनाव में क्या नतीजे

वार्ड 1 -  कांग्रेस समर्थित आरती 
वार्ड 2 - कांग्रेस समर्थित चंचल देवी
वार्ड 3 - कांग्रेस समर्थित रमेश मेहता
वार्ड 4 - बीजेपी से सनप्रीत सोढ़ी
वार्ड 5- बीजेपी से जसपाल सिंह 
वार्ड 6 - कांग्रेस समर्थित गोपीराम सैनी
वार्ड 7 - बीजेपी से सुमन शर्मा
वार्ड 8 - कांग्रेस समर्थित संगीता सचदेवा
वार्ड 9 - कांग्रेस समर्थित अनीता रानी
वार्ड 10 - कांग्रेस समर्थित संजय कुमार 
वार्ड 11 - बीजेपी से राजन शर्मा 
वार्ड 12 - बीजेपी से दीपक बंसल 
वार्ड 13 - बीजेपी से मनीष कुमार 
वार्ड 14 - बीजेपी से अंग्रेज बठला
वार्ड 15 - BJP के हेमकांत शर्मा जीते
वार्ड 16 - कांग्रेस समर्थित रणधीर कुमार जीते
वार्ड 17 - BJP की मोनिका सर्राफ जीती
वार्ड 18 - कांग्रेस समर्थित राजिंद्र सरदाना जीते
वार्ड 19 - BJP की रुबी सेठी जीती
वार्ड 20- BJP के संजीव रातुसरिया जीते
वार्ड 21 - BJP की चंद्रिका गनेरीवाला जीती
वार्ड 22 - आजाद उम्मीदवार सरोज रोहिल्ला जीती
वार्ड 23 - BJP की कुसुम जीती
वार्ड 24 - BJP के विक्रम सैनी जीते
वार्ड 25 - BJP की पूजा रानी जीती
वार्ड 26 - आजाद राजेन्द्र राजू जीते
वार्ड 27 - BJP के मनमोहन मिड्ढा जीते
वार्ड 28 - BJP के जोगिंद्र सिंह जीते
वार्ड 29- BJP से रखी मौर्या 
वार्ड 31- BJP से अनु मल्होत्रा
वार्ड 32-BJP से आशा रानी

मानेसर: किस वार्ड से कौन जीता

- वार्ड 14: निर्दलीय संगीता यादव
- वार्ड 15:  निर्दलीय पिंकी
- वार्ड 16: निर्दलीय दया राम
- वार्ड 17: निर्दलीय सुमन कुमारी
- वार्ड 18:  निर्दलीय प्रवेश यादव
- वार्ड 19: निर्दलीय रवि कुमार
- वार्ड 20: बीजेपी प्रताप सिंह

नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. पिछले साल अक्टूबर में हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के लिए यह पहली चुनावी परीक्षा है. 2 मार्च को नगर निगम, परिषद और नगर पालिका में महापौर/अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के लिए मतदान हुआ था.

(सचिन गौर, सुनील कुमार, कासिम खान, बलजीत सिंह के इनपुट्स के साथ)
Live TV

Advertisement
Advertisement