हरियाणा के फतेहबाद जिले के भूना रोड पर मंगलवार को एक बस में घमाका हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे में अभी तक 15 लोग घायल हो गए हैं.
शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक फतेहाबाद में एक प्राइवेट बस में यह धमाका हुआ है. एडीजीपी (लॉ ऐंड ऑर्डर) मोहम्मद अकील ने बताया कि खेतों में इस्तेमाल होने वाले पोटाश और एक शख्स की बॉटल में रखे पत्थर के टुकड़ों की वजह से हुआ ब्लास्ट.
Explosion in a bus on Bhuna road in Haryana's Fatehabad district (Spot visuals) pic.twitter.com/syLmmLju10
— ANI (@ANI_news) June 7, 2016
हाल ही में हुआ था ऐसा धमाका
इससे पहले 26 मई को ही कुरुक्षेत्र के पीपली के पास हरियाणा रोडवेज की चलती बस में जोरदार धमाका होने से 6 लोग घायल हो गए थे. ये हल्की क्षमता वाला IED धमाका था.