उधमपुर हमले में आतंकियों के साथ लड़ते हुए शहीद हुए बीएसएफ के जांबाज कॉन्स्टबेल रॉकी का शुक्रवार को उनके गृहनगर यमुनानगर में अंतिम संस्कार कर दिया गया. सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया और वहां मौजूद लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
Yamuna Nagar (Haryana): Martyr BSF jawan Rocky's funeral at his residence. pic.twitter.com/XSXVhfwSQG
— ANI (@ANI_news) August 7, 2015
रॉकी का भाई मंत्रियों से नाराज
हरियाणा सरकार आश्रित को देगी नौकरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शहीद रॉकी के आश्रित को सरकारी नौकरी की घोषणा की है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी शहीद के परिवार को दी जाएगी. खट्टर ने रॉकी द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य के वीर सैनिक देश के लिए हमेशा ही अपने जीवन का बलिदान करने को तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अपने वीर सैनिकों के अनुकरणीय साहस को नमन करती है.
शहीद होने से पहले आतंकी को ढेर किया था
रॉकी बुधवार को उधमपुर में आतंकियों के साथ लड़ते हुए शहीद हुआ था. बीएसएफ ने दावा किया था कि इस मुठभेड़ में मारे गए एकमात्र आतंकी को रॉकी ने जख्मी होने के बावजूद मार
गिराया था.