scorecardresearch
 

बहादुरगढ़: फैक्ट्री में फटा बॉयलर, कई के दबे होने की आशंका, तीन लोगों की मौत

बहादुरगढ़ की एक फैक्ट्री में शुक्रवार को बॉयलर फट गया. ये हादसा कैमिकल फैक्ट्री में हुआ. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हैं.

Advertisement
X
बहादुरगढ़ की एक फैक्ट्री में फटा बॉयलर (फाइल फोटो)
बहादुरगढ़ की एक फैक्ट्री में फटा बॉयलर (फाइल फोटो)

Advertisement

  • कैमिकल फैक्ट्री में फटा बॉयलर
  • हादसे में 26 लोग घायल
  • कई फैक्ट्रियों को पहुंचा नुकसान

दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ की एक फैक्ट्री में शुक्रवार को बॉयलर फट गया. ये हादसा कैमिकल फैक्ट्री में हुआ. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज शहर के ट्रामा सेंटर और निजी अस्पताल में चल रहा है.

बॉयलर फटने से आसपास की चार फैक्ट्रियों की इमारत पूरी तरह से धवस्त हो गई और चार फैक्ट्रियों में आग भी लग गई. फैक्ट्री के मलबे में कई और श्रमिकों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे में करोड़ों का नुकसान भी हुआ है. जिला उपायुक्त जितेन्द्र दहिया और डीआईजी अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम को भी राहत और बचाव के लिए बुलाया गया है.

Advertisement

बॉयलर फटने की आवाज दूर शहर तक सुनाई दी. धमाका इतना जोरदार था कि आधा किलोमीटर दूर तक इमारत के शीशे टूट गए. घायलों ने बताया कि जब वो काम कर रहे थे तभी अचानक तेज आवाज आई और बिल्डिंग गिर गई और आग भी लग गई.

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडि़यां और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों और आसपास के श्रमिकों की मदद से ही घायलों को बाहर निकाला गया. जिला उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

दिल्ली और रोहतक से भी फायर ब्रिगेड की गाडि़यां बुलाई गईं. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी चतुर्भूज ने बताया कि हालात कंट्रोल में तो हैं, लेकिन अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है और बचाव कार्य जारी है.

ये भी पढ़ें- बिहार: मोतिहारी में NGO के किचन में बॉयलर फटा, 4 लोगों की मौत

मलबा हटाने के लिए जेसीबी भी मौके पर है. बता दें कि कुछ माह पहले बिहार के मोतिहारी के सुगौली में एक एनजीओ के किचन में भी खाना बनाते वक्त बॉयलर फट गया था. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. किचन में स्कूली बच्चों के लिए मिड-डे मील तैयार किया जा रहा था, इसी दौरान बॉयलर फट गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

Advertisement
Advertisement