scorecardresearch
 

कुत्ते ने पोते को काटा तो दादी ने किया ये काम

सोनीपत में एक महिला दो छोटे बच्चों के साथ घर लौट रही थी. घर लौटते समय गली में किसी के पालतू कुत्ते ने उन्हें देखकर भौंकना शुरू कर दिया. इसके बाद कुत्ता पास आया और हमला कर दिया. इस दौरान महिला और उसका छोटा पोता तो किसी तरह से बच गया. मगर, उसके 11 साल के पोते को कुत्ते ने काट लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

हरियाणा के सोनीपत में बुजुर्ग महिला दो छोटे बच्चों के साथ घर लौट रही थी. तभी एक कुत्ते ने उन्हें घेर लिया और बच्चे पर हमला कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसको छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद महिला ने कुत्ते के मालिक पर पुलिस थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मामला सोनीपत के प्रेम नगर का है. पुष्पा नाम की महिला अपने दो पोतों के साथ बेटी से मिलने उसके घर गई थी. घर लौटते समय गली में किसी के पालतू कुत्ते ने उन्हें देखकर भौंकना शुरू कर दिया. इसके बाद कुत्ता पास आया और हमला कर दिया. इस दौरान पुष्पा और उसका छोटा पोता तो किसी तरह से बच गया. मगर, उसके 11 साल के पोते पुनीत को कुत्ते ने काट लिया.

लोगों ने किसी तरह बच्चे को बचाया

वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह पुनीत को कुत्ते से छुड़वाया और जान बचाई. फिर महिला ने पोते को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस थाने पहुंचकर कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. महिला ने पुलिस को बताया कि पालतू कुत्ता इससे पहले भी पोते को दो बार काट चुका है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भी काफी रोष है.
 
कुत्ते के आतंक से स्थानीय लोग परेशान

Advertisement

लोगों ने बताया कि कुत्ते के आतंक से सभी परेशान हैं. कुत्ते की वजह से कॉलोनी में सब्जी और दूध बेचने वाले भी नहीं आ रहे हैं. यहां तक कि रिश्तेदार भी घर आने से कतराते हैं. जनप्रतिनिधियों से भी इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है. मगर, किसी ने ध्यान नहीं दिया. इस मामले में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


 

Advertisement
Advertisement