गुरुग्राम से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां सगाई टूटने से नाराज युवक ने लड़की (19 साल) को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चाकू व मोबाइल बरामद किया है. दिल दहला देने वाली ये वारदात दोपहर करीब 12 बजे गुरुग्राम के गांव मोलाहेड़ा में हुई.
गौरतलब है कि नेहा उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाली थी. राजकुमार (23 साल) भी इसी जिले का निवासी है. कुछ समय पहले दोनों की सगाई हुई थी. मगर, किसी वजह से टूट गई. इसके बाद लड़के ने नेहा पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. जब बात नहीं बनी तो वो लड़की से रंजिश मानने लगा.
दिनदहाड़े हुई वारदात से दहशत का माहौल
इसी के चलते उसने लड़की को दिनदहाड़े उस वक्त मौत के घाट उतार दिया जब वो मां के साथ कहीं जाने के लिए निकली थी. हालांकि, मां ने बेटी को बचाने का भरसक प्रयास किया था. मगर हत्यारे पर इस कदर खून सवार था कि चाकू के 2 वार से ही उसने जान ले ली. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से गांव में दहशत का माहौल है.
सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई वारदात
ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक ने वारदात को अंजाम दिया. इसको लेकर एसीपी वरुण दहिया का कहना है कि युवक के 2 बार वार करके लड़की को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद जब उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.