भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर तानाशाही व यौन शोषण के आरोप लगाते हुए देश के दिग्गज पहलवान धरने पर बैठे हैं. इसमें ब्रजभूषण शरण के इस्तीफे की मांग उठाई जा रही है. पहलवान बजरंग पूनिया के नेतृत्व में बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है.
कुश्ती को खत्म करना चाहते हैं बृजभूषण
मीडिया से बातचीत करते हुए बजरंग पुनिया के पिता बलवान सिंह पुनिया ने कहा कि उनके खिलाफ सीबीआई जांच होनी चाहिए. बलवान सिंह ने कहा, 'बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने कई लड़कियों का यौन शोषण किया है."
मैच खेले बिना वापस लौट रहे कई खिलाड़ी
गौरतलब है कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल दिया है. इसमें वो खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो गोंडा के नंदिनी नगर स्थित कुश्ती स्टेडियम में नेशनल चैंपियनशिप खेलने गए हैं. उधर, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कई खिलाड़ी बिना मैच खेले ही वापस लौट रहे हैं.
हम स्वेच्छा से मैच नहीं खेल रहे हैं
इन खिलाड़ियों का कहना है कि हम स्वेच्छा से मैच नहीं खेल रहे हैं, दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे भाई-बहनों के समर्थन में बिना खेले वापस जा रहे हैं. हम पहले जंतर-मंतर पर जाएंगे फिर घर चले जाएंगे.
कई एथलीट मेरे साथ- बृजभूषण सिंह
नंदिनी नगर में शनिवार से नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता है. इस नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई प्रदेशों के खिलाड़ी आए हुए हैं. शुक्रवार को सांसद बृजभूषण शरण सिंह इन खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान बृजभूषण सिंह ने नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता की तैयारी का जायजा लेते हुए कहा था कि कई एथलीट मेरे साथ हैं.