scorecardresearch
 

Gurugram: कर्ज का बोझ... चोरी की कार से वारदात को देता था अंजाम, दो गिरफ्तार

एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस ने 29 जनवरी को बेरी वाला बाग से 2 आरोपियों एक गाड़ी (TATA ACE) चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया था. उसकी पहचान कुमार पाल और मोनू के रूप में हुई थी. आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि कर्जा होने के कारण वह चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो पलक झपकते ही चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने आरोपियों की निशनदेही पर चोरी की गई 2 गाड़ियां (एक ईको और एक टाटा एसीई), 1 वाटर कूलर, 1 इन्वर्टर और 1 स्टेपलाईजर बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस ने 29 जनवरी को बेरी वाला बाग से 2 आरोपियों एक गाड़ी (TATA ACE) चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया था. उसकी पहचान कुमार पाल और मोनू के रूप में हुई थी. आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि कर्जा होने के कारण वह चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर करने लगे चोरी

आरोपी यह भी जानते थे कि चोरी करने में अपने वाहन का प्रयोग करेंगे तो पुलिस पकड़ सकती है. इस वजह से चोरी की वारदातों में प्रयोग करने के लिए बेरी वाला बाग से गाड़ी (TATA ACE) चोरी की और उस गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की वारदातें करने लगे.

कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था जेल

आरोपियो ने गुरुग्राम में विभिन्न स्थानों से चोरी करने की 5 वारदातों को अंजाम देने और चोरी का सामान अपने एक साथी कबाड़ी वाले को बेचने का भी खुलाशा किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.

Advertisement

1 दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया

जांच के दौरान पुलिस को एक और वारदात में दोनों आरोपियों की संलिप्तता का पता चला. इस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम के क्षेत्र से श्री कृष्णा इन्टरप्राइजेस नाम की दुकान से रात के समय दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में प्रोडक्शन वारन्ट पर लाकर 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है.

मोनू के खिलाफ 13 केस गुरुग्राम के अलग-अलग थानों में दर्ज

आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड से पता चला कि मोनू के खिलाफ चोरी करने के संबंध में 13 केस गुरुग्राम के अलग-अलग थानों में दर्ज है. इनमें आरोपी कई बार जेल जा चुका है. मोनू आदतन अपराधी है और जेल से बाहर आते ही पुनः चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय हो जाता है. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशनदेही पर चोरी की गई 2 गाड़ियां, 1 वाटर कूलर, 1 इन्वर्टर और 1 स्टेपलाईजर बरामद किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement