scorecardresearch
 

तीन घंटे में 2.35 लाख पौधे रोपकर फरीदाबाद ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

फरीदाबाद के 20 हजार लोगों और एनजीओ नव चेतना ट्रस्ट के साथ मिलकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शनिवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. सबने मिलकर केवल तीन घंटे में 2.35 लाख पौधे रोपे और उनका ये कारनामा लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल कर लिया गया.

Advertisement
X
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहरलाल खट्टर
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहरलाल खट्टर

फरीदाबाद के 20 हजार लोगों और एनजीओ नव चेतना ट्रस्ट के साथ मिलकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शनिवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. सबने मिलकर केवल तीन घंटे में 2.35 लाख पौधे रोपे और उनका ये कारनामा लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल कर लिया गया.

हुडा टाउन पार्क में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक वृक्षा रोपण कार्यक्रम चला. इस मौके पर सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री कृष्णन पाल गुर्जर और हरियाणा के वन विभाग मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी मौजूद थे.

Advertisement

अक्टूबर में होगा अभियान का निरीक्षण
इस अभियान के लिए सीएम खट्टर ने एनजीओ की तारीफ की और लोगों से अपील की कि वो इन पौधों की देखभाल करें ताकि ये पेड़ बन सकें. उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार ने 'घर घर हरियाली' कैंपेन की शुरुआत की है जिससे राज्य में हरियाली बढ़ सके.' उन्होंने कहा, 'वृक्षा रोपण का कार्यक्रम केवल कागजों पर ही सीमित नहीं रहेगा. बल्कि तीन करोड़ पौधे लगाने लगाने के अभियान का अक्टूबर में निरीक्षण भी किया जाएगा.'

हरियाणा का फॉरेस्ट कवर 20 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य
सीएम खट्टर ने कहा कि राज्य का केवल 3.9 फीसदी हिस्सा वन से घिरा है. उन्होंने कहा, ' अभियान के जरिए हम इसे सात से 10 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं. वन विभाग ने मौजूदा फॉरेस्ट एरिया को 20 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है.'

Advertisement

नव चेतना ट्रस्ट के अध्यक्ष विपुल गोयल ने कहा, 'हम फरीदाबाद की खूबसूरती वापस लाने के लिए तत्पर हैं. बच्चियों की सुरक्षा और साक्षरता के अलावा हमें पेड़ लगाकर धरती की भी रक्षा करनी चाहिए.'

Advertisement
Advertisement