हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव में डीजे को लेकर हुए विवाद में गोली चलाई गई. पुलिस ने तीन सगे भाइयों पर पुलिस केस दर्ज किया है. गनीमत यह रही कि किसी चलाई गई गोली किसी को लगी नहीं.
दरअसल, जिले के गोरड गांव के रहने वालेसत्यवान के बेटे युद्धवीर की 10 जून को शादी थी. शादी समारोह में डीजे बज रहा था. डीजे को सत्यवान के भतीजे मनजीत के घर के बाहर लगाया गया था. मनजीत के पड़ोस के रहने वाले राकेश, राजेश और अजीत नाम के तीन सगे भाई वहां आए और मनजीत से लड़ गए. कहासुनी के बाद झगड़ा और बात इतनी ज्यादा बढ़ा की गोली चला दी गई.
पिस्तौल से चलाई गोली
घटना की जानकारी मिलने पर खरखोदा थाना पुलिस गांव पहुंची. मनजीत ने पुलिस को बताया कि राकेश. राजेश और अजीत ने डीजे बजने के दौरान उसके साथ पहले मारपीट की और फिर राकेश ने पिस्तौल से गोली चला दी. वह इस हमले में बाल-बाल बच गया. मनजीत की शिकायत पर पुलिस ने तीनों सगे भाइयों पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
मामले में जानकारी देते हुए खरखोदा थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया है कि सूचना मिली थी कि डीजे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था और इसी दौरान गोली चलाई गई. युवक की शिकायत पर तीन भाइयों पर केस दर्ज कर लिया गया है. आईपीसी धारा 307 ,506 34 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी.